Move to Jagran APP

आप नेता मनीष सिसोदिया ने गाजे-बाजे के साथ भरा पर्चा

आम आदमी पार्टी आप के वरिष्‍ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वह गाजे-बाजे के बीच गीता कालोनी के एसडीएम ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन भरा। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद़देनजर राजधानी का सियासी पारा पूरे उफान पर है। ऐसे में

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 19 Jan 2015 05:54 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वह गाजे-बाजे के बीच गीता कालोनी के एसडीएम ऑफिस पहुंचे और अपना नामांकन भरा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद़देनजर राजधानी का सियासी पारा पूरे उफान पर है। ऐसे में सभी पार्टियां अब खुलकर मैदान में आ चुकी हैं।

किरण बेदी पर दिए बयान पर मनोज तिवारी ने दी सफाई

आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तिथियों की घोषणा होने तक सभी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया था। इसके साथ ही आप के सभी नेता चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हैं। एक ओर जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल रोज जनसभा कर रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोंकने वाले कुमार विश्वास भी चुनाव प्रचार में आ गए हैं।

कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कृष्णा ने किया भाजपा का रुख आप को पूरी उम्मीद है कि वह इस बारे के चुनाव में जनता के दिलों पर राज करने में फिर कामयाब होगी और बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी। मनीष सिसोदिया ने भी कुछ दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल सबसे विश्वसनीय नेता हैं और हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाली किरण बेदी कहीं मुकाबले में नहीं हैं।

पढ़ें: भाजपा की हुई कृष्णा, रागा कांग्रेस मुक्त भारत का राग
कांग्रेस ने किरण बेदी को बताया पद की भूखी महिला