चलती बस में फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ दरिंदगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपियों पर अन्य कैदी अभी भी अपना गुस्सा उतार रहे हैं। विनय के साथ कैदियों ने इस कदर मारपीट की है कि उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कैदियों ने फैसला ऑन स्पॉट सुना दिया था। वायुसेना की परीक्षा की तैयार
By Edited By: Updated: Thu, 16 May 2013 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली। चलती बस में फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ दरिंदगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपियों पर अन्य कैदी अभी भी अपना गुस्सा उतार रहे हैं। विनय के साथ कैदियों ने इस कदर मारपीट की है कि उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कैदियों ने फैसला ऑन स्पॉट सुना दिया था। वायुसेना की परीक्षा की तैयारी करते वक्त आरोपी विनय के दाहिने हाथ को कैदियों ने तोड़ डाला। विनय प्लास्टर चढ़े हाथ के साथ साकेत कोर्ट स्थित फास्ट ट्रैक अदालत में पेश हुआ और अपना दुखड़ा रोया था।
कटी नाक है बचाना तो कुछ कर के है दिखाना दिल्ली गैंगरेप की अब तक खबरें यहां पढ़ें जज योगेश खन्ना ने इस संबंध में जेल प्रशासन से जवाब तलब किया था। लेकिन इस आधार उन्होंने विनय को परीक्षा के लिए जमानत देने से भी इन्कार कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, अपने अधिवक्ता एपी सिंह के साथ अदालत पहुंचे आरोपी विनय के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था। जज के सामने उसने कहा था-'मुझे यही मरवा दो पर तिहाड़ जेल मत भेजो। वहां बहुत डर लगता है। मैं कोर्ट की बिल्डिंग से कूद जाऊंगा पर जेल नहीं जाऊंगा।'
जहर देकर मारने की थी साजिश विनय ने बताया कि कुछ कैदी उसके पास आए और पूछा कि वह किस हाथ से परीक्षा देगा। बताने पर कैदियों ने उसके दाहिने हाथ की हड्डी तोड़ डाली थी। इस पर अदालत ने एक बार फिर जेल प्रशासन को गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि इसके पहले भी कैदियों द्वारा इन आरोपियों के साथ मारपीट की जा चुकी है। इस मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह ने अपने बैरक में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसने भी साथी कैदियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। कुछ दिन पहले एक अन्य आरोपी अक्षय ठाकुर ने भी एक जेलकर्मी पर आरोप लगाया था कि वह उसे फांसी पर लटका कर मार देने की धमकी देता है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर