दिल्ली गैंगरेप: कोई संगीत समारोह हुआ नहीं तो शामिल कहां हुए आरोपी
दिल्ली गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस ने बचाव पक्ष के गवाहों पर आपत्ति दर्ज करते हुए साकेत कोर्ट के समक्ष एक दस्तावेज पेश किया। इसमें बताया गया है कि आरोपी घटना वाली रात बस में ही थे। वे अपने बचाव में फर्जी कहानी बना रहे हैं। वहीं उनके
By Edited By: Updated: Sat, 27 Jul 2013 08:20 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस ने बचाव पक्ष के गवाहों पर आपत्ति दर्ज करते हुए साकेत कोर्ट के समक्ष एक दस्तावेज पेश किया। इसमें बताया गया है कि आरोपी घटना वाली रात बस में ही थे। वे अपने बचाव में फर्जी कहानी बना रहे हैं। वहीं उनके परिजन व दोस्त भी इस कहानी को साबित करने में साथ दे रहे हैं। मामले में दो आरोपियों विनय शर्मा और पवन गुप्ता द्वारा घटना के समय बस में न होकर संगीत समारोह में होने की बात कही गई थी।
दिल्ली गैंगरेप से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के समक्ष दिल्ली पुलिस के अधिवक्ता दयान कृष्णन ने कहा कि घटना वाली रात आरोपियों के डिस्ट्रिक पार्क में जिस संगीत समारोह में शामिल होने की बात कही जा रही है, वह समारोह हुआ ही नहीं। डीडीए द्वारा जारी पत्र पेश करते हुए कहा कि इससे पता चला कि उस रात वहां पर किसी भी समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस ने मामले में सेंट थामस चर्च की ईबेनेजर एसेंबली आरके पुरम के सचिव द्वारा लिखा गया पत्र भी पेश किया। नाबालिग ही था सबसे बड़ा दरिंदा, इसकी करतूत पढ़ कांप जाएंगे आप
इसमें कहा गया है कि उन्होंने 16 दिसंबर, 2012 की रात डिस्टिक पार्क में संगीत समारोह का आयोजन नहीं किया था। पुलिस ने कहा कि जिसके द्वारा संगीत समारोह आयोजित किए जाने की बात कही जा रही है, उसी व्यक्ति ने कहा कि उसने ऐसा कोई भी समारोह आयोजित ही नहीं किया था। वहीं, कोर्ट में विनय के एक दोस्त ने भी बयान दर्ज कराए। उसने विनय के दावे को स्पष्ट करते हुए कहा कि वह घटना वाली रात विनय और पवन के साथ रात आठ बजे से 11 बजे तक संगीत समारोह में था। उन्होंने समारोह में अपनी मौजूदगी की वीडियो आरोपी विनय के मोबाइल में भी बनाई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर