Move to Jagran APP

'आप' सरकार का एक और फैसला, सिख दंगों पर एसआइटी जांच को मंजूरी

आप सरकार ने बृहस्पतिवार को 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों की जांच कराने के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में सिख दंगों पर एसआईटी जांच को मंजूरी दी गई। एसआईटी इस दौरान बंद पड़े 201 मामलों की जांच करेगी।

By Edited By: Updated: Thu, 06 Feb 2014 02:17 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आप सरकार ने बृहस्पतिवार को 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों की जांच कराने के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में सिख दंगों पर एसआईटी जांच को मंजूरी दी गई। एसआईटी इस दौरान बंद पड़े 201 मामलों की जांच करेगी। एसआईटी में दिल्ली का कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 84 के दंगों की जांच के लिए एसआइटी के गठन की बात कही थी। आप के चुनाव घोषणा पत्र में भी यह बात कही गई थी।

पढ़े: बेटी ने कहा, 1984 में बेबस थे पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह

जैल सिंह के सहयोगी ने सिख दंगों में राजीव गांधी को लपेटा

गुजरात दंगों व दिल्ली सिख हत्याकांड में अंतर: बादल

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर