Move to Jagran APP

होटल से लापता पाक नागरिक को ढूंढने में जुटी दिल्ली पुलिस

दिल्‍ली में रहस्‍यमय तरीके से लापता हुए पाक नागरिक को तलाशने में दिल्‍ली पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी है। लेकिन दस दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2016 02:59 AM (IST)

नई दिल्ली (जागरण संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लाल किला समेत दिल्ली की चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां, एसपीजी और दिल्ली पुलिस पिछले सवा महीने से मुस्तैद है। ऐसे मौके पर दिल्ली घूमने आए पाकिस्तानी नागरिकों के जत्थे में से एक नागरिक सलीम के रहस्यमय हालात में लापता हो जाने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। मध्य जिला के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की करीब 10 से अधिक टीमें उसे ढूंढने में जुटी हैंलेकिन 10 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उसका मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहा है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पुलिस यह पता लगा रही है कहीं सलीम का कोई रिश्तेदार या परिचित दिल्ली अथवा एनसीआर एवं अन्य राज्यों में तो नहीं रहता है ताकि उसे आसानी ढूंढा जा सके। सलीम को ढूंढने के लिए पुलिस ने स्के च भी बनवाया है, जिसे राजधानी के हर भीड़भाड़ इलाके में चिपका दिए गए हैं। यदि कुछ दिन और वह नहीं मिलेगा, तब पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा सलीम के बारे में सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी कर सकते हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, करीब दो हफ्ते पूर्व पाकिस्तान से करीब 10 नागरिक टूरिस्ट वीजा पर समझौता एक्सप्रेस से दिल्ली आए थे। पुरानी दिल्ली स्टेशन पर उतरते ही दिल्ली पुलिस उन्हें मध्य जिला के नबी करीम इलाके में लेकर आ गई। यहां वे लोग सीता होटल और एक अन्य होटल में ठहरे थे और राजधानी की सैर के लिए होटल से बाहर निकलते थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के भी जवान साथ जाते थे। बीते 28 जुलाई को निकले पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग निकले थे। शाम तक सभी अपने-अपने होटल पहुंच गए, लेकिन सीता होटल में ठहरा सलीम नहीं लौटा। वह अचानक गायब हो गया।