राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद रविवार को दिल्ली में हो रही भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली भले ही एक आम चुनावी रैली लगे, लेकिन इसके राजनीतिक अर्थ कुछ खास हैं। समय और स्थान दोनों अहम हैं। दिल्ली की सत्ता के लिए जहां दिल्ली से मोदी का यह पहला शंखनाद है। वहीं रैली ऐसे वक्त पर हो रही है, जब प्रधानमं
By Edited By: Updated: Sun, 29 Sep 2013 05:32 AM (IST)
नई दिल्ली [जाब्यू]। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद रविवार को दिल्ली में हो रही भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली भले ही एक आम चुनावी रैली लगे, लेकिन इसके राजनीतिक अर्थ कुछ खास हैं। समय और स्थान दोनों अहम हैं। दिल्ली की सत्ता के लिए जहां दिल्ली से मोदी का यह पहला शंखनाद है। वहीं रैली ऐसे वक्त पर हो रही है, जब प्रधानमंत्री की स्वीकार्यता और विश्वसनीयता अपनी पार्टी में ही धरातल तक पहुंच गई है और कांग्रेस राहुल गांधी के पीछे खड़ी है। जाहिर है मोदी के निशाने पर गांधी परिवार, कांग्रेस के साथ-साथ मनमोहन सिंह का कमजोर नेतृत्व भी होगा।
पढ़ें : मोदी के मुरीद हुए युवा दिल्ली की रैली एक तरह से मिशन 2014 की लड़ाई का औपचारिक आगाज हो सकती है। केंद्रीय भूमिका के लिए मन बनाने के बाद मोदी दिल्ली में पहली चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इसके लिए उसी स्थान को चुना गया है, जहां से पिछले महीने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नारी सशक्तीकरण का नारा दिया था। मोदी यहां से मनमोहन सिंह के नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए देश के सशक्तीकरण की आवाज बुलंद करेंगे। दिल्ली प्रदेश में पार्टी के नेतृत्व और क्षमता को लेकर मचे कोहराम में मोदी के लिए विधानसभा चुनाव के मुद्दे गिनाना आसान नहीं होगा। जबकि इससे पहले तीन राज्यों में हुई रैलियों में पार्टी के सामने एक स्थानीय चेहरा था। लेकिन दिल्ली में उसका अभाव है। अगले डेढ़ महीने में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की बाबत जाहिर तौर पर मोदी के लिए यह एक चुनौती है। लेकिन साथ ही एक अवसर भी है। दिल्ली वह स्थान है, जहां पूरे देश के लोग बसते हैं। मोदी अपनी रैली में इनके जरिये पूरे देश से तार जोड़ेंगे। लिहाजा माना जा रहा है कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा जैसे कुछ मुद्दों को छोड़ दिया जाए तो मोदी के निशाने पर केंद्र सरकार और कांग्रेस नेतृत्व ही होगा। मौका खुद कांग्रेस ने उनके हाथ में दे दिया है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने जिस तरह सजायाफ्ता सांसदों को बचाने वाले अध्यादेश को लेकर अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा किया उसके बाद मोदी के लिए राह अब और आसान है।
सरना करेंगे मोदी का विरोध, जीके गुट रैली में शामिल शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना गुट) नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा तो मनजीत सिंह जीके गुट रैली में शामिल होगा।
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना गुट) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना का कहना है कि मोदी का रवैया अल्पसंख्यक विरोधी है। कच्छ में साठ के दशक से रहने वाले सिख किसानों को गुजरात सरकार बेघर कर रही है। इसलिए उनके संगठन ने मोदी के दिल्ली आगमन के विरोध का ऐलान किया है। वहीं गुजरात के सिख किसानों के मामले को लेकर मोदी के खिलाफ नाराजगी जता चुके शिरोमणि अकाली दल (बादल) की दिल्ली इकाई रैली में शामिल होगी। रैली के लिए मेट्रो ने किए इंतजामभाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो ने विशेष इंतजाम किए हैं। रैली के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो रूट पर मेट्रो सप्ताह के अन्य दिनों की ही तरह चलेगी और रैली स्थल तक मेट्रो फीडर बसें भी चलेंगी। उन्होंने अन्य भाजपा नेताओं के साथ शनिवार को सहयोग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश श्रीवास्तव के साथ दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह से मिलकर अपील की कि इस रविवार को रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो रूट पर मेट्रो ट्रेनें सप्ताह के अन्य दिनों की तरह ही चलाई जाएं।मंच तैयार, नेताओं के आने का इंतजारनरेंद्र मोदी व उनके साथ बैठने वाले नेताओं के लिए तीन मंच तैयार हो चुके हैं। रैली में मोदी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने भी पार्किंग स्थल का जायजा लिया। पार्किंग व्यवस्था फ्00 स्वयंसेवक संभालेंगे। क्00 फुट का कटआउट रैली स्थल पर लगा नरेंद्र मोदी का क्00 फुट का कटआउट आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह कटआउट पिछले दिनों भोपाल में हुई रैली में मोदी व शिवराज चौहान के कटआउट की याद दिलाएगा।फिर योगी बजाएंगे शंखबनारस के राम जन्म योगी रविवार को फिर से शंखनाद करेंगे। योगी क्7 सितंबर को हुई रैली में शंखनाद कर चुके हैं। तीन से चार मिनट तक लगातार उन्हें शंख बजाने में महारत हासिल है।हेलीकप्टर से आएंगे मोदी नरेंद्र मोदी हेलीकप्टर से रोहिणी के सेक्टर फ्ख् एवं फ्म् के बीच बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वह कार से रैली स्थल आएंगे।फ्म् देश के राजदूत आएंगे, पाक के राजदूत को न्यौता नहीं दिल्ली भाजपा ने दावा किया है कि रैली में फ्म् देशों के राजदूतों ने आने की हामी भर दी है। हालांकि अमेरिका की राजदूत रैली में शामिल नहीं होंगी। भाजपा के विदेश प्रवासी विभाग के संयोजक विजय जॉली ने बताया कि ब्भ् देशों के राजदूतों को रैली के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमें फ्म् देशों के राजदूतों ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। भाजपा ने पाकिस्तान के राजदूत को निमंत्रण नहीं भेजा है। चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजररोहिणी के जापानी पार्क में रविवार को होने वाली भाजपा की रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत मंच के आसपास व जापानी पार्क के अंदर व बाहर अत्याधुनिक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और आरएएफ के चार हजार जवान तैनात रहेंगे। ये जवान रैली स्थल व आसपास चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। दिल्ली पुलिस के कमांडो दस्ते पार्क के चारों ओर उपस्थित लोगों पर पैनी नजर रखेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर