डीयू : आज आखिरी मौका, चूके तो फिर से करना होगा आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज एडमिशन का आखिरी दिन है। आज ही डीयू में नॉन कॉलिजिएट वूमेंन एजुकेशन बोर्ड की पांचवीं कटऑफ के दाखिले भी पूरे हो जाएंगे।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 05:25 AM (IST)
नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2016-17 के लिए कॉलेज स्तर पर मेरिट के आधार पर जारी पहले चरण के दाखिलों का आज अंतिम दिन है। जो विद्यार्थी शुक्रवार को मेरिट में जगह पाने के बावजूद दाखिले से चूक जाते हैं उन्हें अगले चरण में फिर से आवेदन करना होगा। आज ही डीयू में नॉन कॉलिजिएट वूमेंन एजुकेशन बोर्ड की पांचवीं कटऑफ के दाखिले भी पूरे हो जाएंगे।
हालांकि बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि सीटें खाली रहती है तो एक ओर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। कॉलेजों में बुधवार को ही कॉलेज स्तर पर जारी दाखिले के लिए पहले चरण में तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हुई। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर गुरुवार को दाखिले शुरू हुए। विद्यार्थियों की अच्छी संख्या देखने को मिली। कॉलेज प्राचार्यो की माने तो अब अवसर बहुत सीमित रह गए है। बच्चे का जहां कहीं भी नंबर आ रहा है वो वहीं दाखिला ले रहा है। डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि स्थिति कुछ और साफ हो उसके बाद अगली मेरिट पर विचार किया जाएगा।राजन का सुझाव अवैध जमा जुटाने वालों पर पहले से ही कसें शिकंजा