ऐसे होगा भारत दौरे पर ओबामा की नाक में दम
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी कार को भले ही राजपथ पर उतारने की इजाजत दे दी हो, लेकिन राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसा भी है जो ओबामा की नाक में दम कर सकता है।
By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Thu, 22 Jan 2015 02:04 PM (IST)
अभिनव उपाध्याय, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी कार को भले ही राजपथ पर उतारने की इजाजत दे दी हो, लेकिन शहर की हवा में प्रदूषण की बढ़ती मात्र पर लगाम लगाने का फौरी इंतजाम शायद ही हो पाए।
ओबामा से पहले ये अमेरिकी राष्ट्रपति भी आए भारत : देखें तस्वीरें आशंका जताई जा रही है गणतंत्र दिवस के दिन हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक रहेगा। बता दें कि राजधानी में प्रदूषण के स्तर को लेकर अमेरिकी दूतावास अपने नागरिकों के लिए दिशा निर्देश जारी करता रहता है। यहां तक कि उन्हें बाहर न निकलने की सलाह भी दी जाती है।पढ़ें - ओबामा दौरे पर आतंकी निशाने पर दिल्ली
सिस्टम ऑफ अर्थ एयर क्वालिटी वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) पहले ही बता चुका है कि दिल्ली में पिछले तीन साल की तुलना में प्रदूषण के स्तर में 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में अब तक पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर सामान्य से अधिक रहा है। इसका प्रमुख कारण कोहरा और तापमान में कमी है। सूत्रों के अनुसार सफर गणतंत्र दिवस के दिन प्रदूषण के स्तर को लेकर अध्ययन कर रहा है और 23 जनवरी को आंकड़े जारी करेगा। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी को राजधानी में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है, लेकिन कोहरा भी छाया रहेगा। कोहरा 24 से 27 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में पीएम-2.5 और पीएम-10 का स्तर भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पढ़ें - मोदी ने दिया था ओबामा को बुलाने का सुझावअमेरिकी दूतावास के दिशा-निर्देश
पिछले साल 29 अक्टूबर को दीपावली के एक सप्ताह बाद अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई गई थी। वेबसाइट के अनुसार दूतावास परिसर में स्थित मॉनिटरिंग स्टेशन पर पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5) का स्तर 255 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (एमपीएसएम) तक पहुंच गया, जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। पीएम 2.5 का स्तर 201 के ऊपर पहुंचने पर हृदय, श्वांस व फेफड़ों से संबंधित रोग का खतरा रहता है। ऐसे में बुजुर्गों व बच्चों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।दिल्ली में मौसम रहा सर्द
राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। दिन भर ठंडी हवाओं के कारण मौसम पिछले चार दिनों की अपेक्षा सर्द रहा। अधिकतम तापमान में जहां सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। पढ़ें - ओबामा के लिए सेटेलाइट से खोजे 8 इमरजेंसी रास्ते आद्र्रता का स्तर अधिकतम 90 फीसद तथा न्यूनतम 62 फीसद दर्ज किया गया। 23 जनवरी की दोपहर तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य भागों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।पढ़ें - ओबामा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम: राजनाथपढ़ें - पाकिस्तान से लेकर पेरिस तक करेंगे आतंकियों का सफाया
पिछले साल 29 अक्टूबर को दीपावली के एक सप्ताह बाद अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई गई थी। वेबसाइट के अनुसार दूतावास परिसर में स्थित मॉनिटरिंग स्टेशन पर पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5) का स्तर 255 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (एमपीएसएम) तक पहुंच गया, जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। पीएम 2.5 का स्तर 201 के ऊपर पहुंचने पर हृदय, श्वांस व फेफड़ों से संबंधित रोग का खतरा रहता है। ऐसे में बुजुर्गों व बच्चों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।दिल्ली में मौसम रहा सर्द
राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। दिन भर ठंडी हवाओं के कारण मौसम पिछले चार दिनों की अपेक्षा सर्द रहा। अधिकतम तापमान में जहां सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। पढ़ें - ओबामा के लिए सेटेलाइट से खोजे 8 इमरजेंसी रास्ते आद्र्रता का स्तर अधिकतम 90 फीसद तथा न्यूनतम 62 फीसद दर्ज किया गया। 23 जनवरी की दोपहर तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य भागों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।पढ़ें - ओबामा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम: राजनाथपढ़ें - पाकिस्तान से लेकर पेरिस तक करेंगे आतंकियों का सफाया