नेताजी से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करे सरकार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सात दशक पहले हुई कथित मौत का मामला मंगलवार को राज्य सभा में उठाया गया। तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया और इसका रहस्य सुलझाने के लिए नेताजी से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया।
By Sachin kEdited By: Updated: Tue, 09 Dec 2014 06:12 PM (IST)
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सात दशक पहले हुई कथित मौत का मामला मंगलवार को राज्य सभा में उठाया गया। तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया और इसका रहस्य सुलझाने के लिए नेताजी से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इन फाइलों को सार्वजनिक किए जाने की बात कर रही थी, लेकिन सरकार बनाने के बाद इसने अपना रुख बदल लिया है। रॉय ने कहा कि राष्ट्र को यह जानने का पूरा अधिकार है कि नेताजी के साथ क्या हुआ? उन्होंने नेताजी से जुड़ी 39 फाइलों को गोपनीय सूची से हटाने व राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखने की मांग की। वाम दलों व कांग्रेस के कई सांसदों ने भी तृणमूल सांसद की मांग का समर्थन किया। गौरतलब है कि समय-समय पर कई लोगों ने इन फाइलों से पर्दा उठाने की मांग की है। पढ़ेंः नेताजी से जुड़ी सूचनाएं नहीं देगी सरकार