डेंगू से लड़ने के लिए हर साल 1 बिलियन डॉलर होते हैं खर्च
डेंगूं को मच्छरों से फैलने वाला दुनिया की सबसे तेज बीमारी करार दिया गया है जिसकी जद में दुनियाभर की आधी आबादी है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Fri, 06 May 2016 06:23 AM (IST)
नई दिल्ली। एक रिसर्च के मुताबिक भारत में हर साल डेंगू से लड़ने के लिए 8.9 बिलियन डॉलर का खर्च आता है जोकि किसी भी और संक्रमित बीमारी जैसे क्लोरिया, रेबिज, रोटो वॉयरस, गैस्ट्रो एंटीटीज आदि से कहीं ज्यादा है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल डेंगू होता है और पिछले साल अकेले दिल्ली में डेंगू के 15,867 केस देखने को मिले थे जिनमें से 60 की मौत हो गई थी। अमेरिका की ब्रेडिस यूनिवर्सिटी के स्वास्थ अर्थशास्त्रियों की एक टीम ने 141 देशों से ये आंकड़े जुटाए हैं जहां डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं। डेंगूं को मच्छरों से फैलने वाला दुनिया की सबसे तेज बीमारी करार दिया गया है जिसकी जद में दुनियाभर की आधी आबादी है।टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस साल अप्रैल तक भारत में करीब 4000 डेंगू के केस दर्ज किए जा चुके हैं।