68 साल के दिग्विजय सिंह ने 44 साल की अमृता से की शादी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टीवी पत्रकार अमृता राय से अगस्त महीने में तमिलनाडु में शादी कर ली है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अंग्रेजी अखबार ने दिग्विजय के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया कि 68 वर्षीय कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Sun, 06 Sep 2015 06:34 PM (IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टीवी पत्रकार अमृता राय से अगस्त महीने में तमिलनाडु में शादी कर ली है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अंग्रेजी अखबार ने दिग्विजय के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया कि 68 वर्षीय कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने 44 साल की अमृता से शादी कर ली है।
आज सुबह अमृता ने भी फेसबुक पर शादी की जानकारी दी। दिग्विजय फिलहाल अमेरिका में हैं और एक हिन्दी चैनल से फोन पर बातचीत में उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बेटी के इलाज के लिए मैं अभी अमेरिका में हूं। वापस लौटकर इसकी घोषणा करूंगा।' अमृता के बारे में राज्यसभा टीवी के कार्यालय ने बताया कि वह भी अभी छुट्टी पर चल रही हैं।फेसबुक पर लिखा--हिंदू रीति--रिवाज से की शादी, बाद में ली कानूनी मान्यता अमृता ने आज सुबह फेसबुक पर पोस्ट के जरिये बताया, 'मैंने दिग्विजय सिंह के साथ हिंदू रीति--रिवाजों से शादी कर ली है और बाद में इसकी कानूनी मान्यता भी हासिल कर ली है।' अमृता ने आगे लिखा, 'मेरे बुरे वक्त में साथ देने वाले लोगों को तहे दिल से शुक्रिया। करीब डे़ढ़ साल काफी तनावभरे रहे। मेरे साथ अपराधी जैसा बर्ताव हुआ, मेरी कोई गलती नहीं थी। फिर भी मेरे लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया। जिन्हें प्यार के बारे में कुछ पता ही नहीं, वे सोशल मीडिया पर मुझे शर्मसार करने की कोशिश कर रहे थे। मैं चुप रही और मैंने खुद पर और दिग्विजय के लिए अपने प्यार पर भरोसा बनाए रखा।'
ये लिखा अमृता ने 'मैं जानती हूं हमारे बीच उम्र में अंतर को लेकर सवाल उठे हैं और उठेंगे, लेकिन मैं गंभीरता से महसूस करती हूं कि मैं अपनी उम्र के इस प़़डाव में जानती हूं कि मेरे लिए क्या अच्छा है और मैं अपने विवेक के मुताबिक फैसले ले सकती हूं। हम आधुनिक और प्रगतिशील भारत में रहते हैं और संवैधानिक और कानूनी ढांचे ने मुझे मेरी जिंदगी और पसंद के बारे में फैसला करने की ताकत दी है। मैं जानती हूं कि दिग्विजय से शादी के पीछे के कारण ढूंढ़ें जाएंगे। इस तरह के मामलों में समय ही सच बताएगा। मैं एक प्रोफशनल महिला हूं। मैंने अपने कॅरिअर के दौरान कठिन मेहनत की है और मैं अपनी प्रोफेशनल क्षमताओं पर यकीन करती हूं।
एक आधुनिक महिला की तरह मैं खुद के कंधों पर अपनी निजी और पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाती रहूंगी। मैं दिग्विजय सिंह से प्यार के लिए शादी की है। इसलिए मैंने उनसे पहले ही अपनी सारी संपत्ति उनके बेटे और बेटियों को दे देने के लिए कह दिया है। मैं सिर्फ उनके साथ नई यात्रा शुरू करना चाहती हूं।'पिछले साल सामने आया मामला दिग्विजय सिंह ने पिछले साल अप्रैल महीने में अमृता के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया था। सोशल मीडिया पर इस संबंध में चर्चा गहराने के बाद दिग्विजय ने ट्वीट किया था और इसमें अमृता से अपना रिश्ता कबूल कर लिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अमृता से रिश्ता कबूलने में उन्हें कोई हिचक नहीं है। अमृता ने भी ट्विटर के जरिए रिश्ते की बात कबूली थी और कहा था कि अपने पति से तलाक का फैसला हो जाने पर दिग्विजय के साथ शादी करेंगी। दिग्विजय की पत्नी का 2013 में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। कांग्रेस नेता की चार बेटियां और एक बेटा है।
दिग्विजय सिंह से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें