Move to Jagran APP

15 साल से हिजबुल का वांछित आतंकी दिलावर मीर पकड़ा गया

वह जिला बारामुला के दोईगाम का रहने वाला है। वर्ष 2000 के अंत में वह सुरक्षाबलों से बचने के लिए पाकिस्तान भाग गया था

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sun, 22 May 2016 10:47 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शनिवार देर रात मागाम-बडगाम में 15 वर्षो से वांछित हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए हिज्ब आतंकी का नाम दिलावर मीर है।

वह जिला बारामुला के दोईगाम का रहने वाला है। वर्ष 2000 के अंत में वह सुरक्षाबलों से बचने के लिए पाकिस्तान भाग गया था। कुछ समय पहले ही वह कश्मीर आया था और अपने नेटवर्क को तैयार करने में लगा था। दिलावर के दोबारा कश्मीर में दाखिल होने की सूचना पर पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछाया। मुखबिरों ने बताया कि श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर स्थित मागाम में दिलावर अपने कुछ संपर्क सूत्रों से मिलने के लिए आने वाला है।

इसके बाद पुलिस ने उसके आने के सभी संभावित रास्तों पर विशेष नाके लगा दिए। शनिवार आधी रात के बाद मागाम के बाहरी छोर पर तैनात नाका पार्टी ने कुछ संदिग्ध लोगों को एक वाहन में देखा। नाका पार्टी ने वाहन को रुकने का इशारा किया।

इस पर वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जब उसकी शिनाख्त हुई तो वह दिलावर मीर निकला। अधिकारियों ने बताया कि दिलावर से कश्मीर में फिर से सक्रिय हो रहे हिज्ब आतंकियों के बारे में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

उग्रवादी हमले में मणिपुर में असम राइफल्स के 6 जवान शहीद

स्टिंग सीडी मामले में सीबीआइ ने हरीश रावत को किया तलब