Move to Jagran APP

सीटों के बंटवारे पर विचार के लिए डीएमके में नई टीम का गठन

डीएमके ने आज चार सदस्‍यीय टीम की घोषणा की जिसका नेतृत्‍व पार्टी के कोषाध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन करेंगे।

By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2016 03:56 PM (IST)
Hero Image

चेन्नई। डीएमके ने आज चार सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसका नेतृत्व पार्टी के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन करेंगे। यह पार्टी तमिलनाडु में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन दलों के साथ सीटों के बंटवारे का विश्लेषण करेगी।

पार्टी हाई कमांड ने पैनल में स्टालिन के अलावा वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्रियों दुराई मुरुगन, आइ पेरासामी और संगठन सचिव आरएस भारती का नाम भी शामिल किया था।

डीएमके प्रमुख ने चिकित्सा पाठ्यक्रमों में सिंगल इंट्रेस टेस्ट का किया विरोध

डीएमके के सहयोगियों में कांग्रेस व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग शामिल हैं। 2011 के विधानसभा चुनावों से अब तक पार्टी लगातार नुकसानों को झेल रही है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भी इसे कुछ हासिल नहीं हुआ था। विजयकांत के डीएमडीके को मनाने का DMK प्रमुख एम करुणानिधि का प्रयास भी असफल रहा और अभिनेता व राजनीतिज्ञ ने घोषणा किया कि उसकी पार्टी चुनाव अकेले ही लड़ेगी।