एआइएडीएमके ने मांगा था जज का सेवा विस्तार: हंसराज
पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने बताया है कि द्रमुक के एक कैबिनेट साथी ने मद्रास हाई कोर्ट के एक जज के सेवा विस्तार के लिए उनसे बात की थी। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी को इस बाबत पत्र भी लिखा था।
By Edited By: Updated: Tue, 22 Jul 2014 07:58 AM (IST)
नई दिल्ली। पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने बताया है कि द्रमुक के एक कैबिनेट साथी ने मद्रास हाई कोर्ट के एक जज के सेवा विस्तार के लिए उनसे बात की थी। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी को इस बाबत पत्र भी लिखा था।
भारद्वाज ने बताया, संप्रग में द्रमुक अहम सहयोगी दल था। द्रमुक सांसदों ने मेरे कार्यालय आकर कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के एक जज के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सांसदों ने जस्टिस मार्कंडेय काटजू द्वारा अनुसूचित जाति के एक जज को निशाना बनाने पर विरोध भी जताया। इससे पहले द्रमुक का कहना था कि प्रेस परिषद के अध्यक्ष काटजू ने अपने ब्लॉग या आरोपों में उनकी पार्टी का नाम नहीं लिया है। लिहाजा, कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने दीजिए। काटजू के खुलासे से घिरी कांग्रेस