Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'संसद बाधित करने वालों को न दिया जाए वेतन'

काशी सुमेरु पीठाधीश्वर के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रनंद सरस्वती ने 'सांसदों के एक वर्ग' के संसद को बाधित किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

By Manish NegiEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2016 06:40 PM (IST)
Hero Image

ठाणे, प्रेट्र। नोटबंदी फैसले का स्वागत करते हुए काशी सुमेरु पीठाधीश्वर के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रनंद सरस्वती ने 'सांसदों के एक वर्ग' के संसद को बाधित किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जो संसद को बाधित करते हैं, उन्हें वेतन नहीं दिया जाना चाहिए।

स्वामी नरेंद्रनंद यहां सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, जहां 45 दिन का यज्ञ चल रहा है। उन्होंने सवाल किया, 'उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को किसने रोका है। उन्हें (संसद को बाधित करने वाले सांसद) बाहर निकालने के लिए मार्शलों की मदद क्यों नहीं ली जा सकती। ऐसे लोगों के भत्तों में भी कटौती कर लेनी चाहिए, जितने समय पर वे सदन को बाधित करें और उसे कार्य न करने दें।'

नोटबंदी से तिलमिलाए कालेधन वाले नहीं चलने दे रहे संसदः स्मृति