कौमी एकता दल से समर्थन न लिया, न लेंगे : आप
मुस्लिम मतों के बंटवारे को रोकने के लिए कौमी एकता दल के नेता मुख्तार अंसारी के वाराणसी से चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद आप ने उनका समर्थन लेने से इन्कार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा, कौमी एकता दल से न तो समर्थन लिया है और
By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 12:44 AM (IST)
वाराणसी [जासं]। मुस्लिम मतों के बंटवारे को रोकने के लिए कौमी एकता दल के नेता मुख्तार अंसारी के वाराणसी से चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद आप ने उनका समर्थन लेने से इन्कार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा, कौमी एकता दल से न तो समर्थन लिया है और न ही आगे कभी लेंगे।
रविवार को वाराणसी में मीडिया से मुखातिब दोनों नेताओं ने कहा कि कौमी एकता दल के किसी भी नेता से इस बाबत न केजरीवाल से मुलाकात हुई, न ही किसी अन्य नेता से कोई बात। काशी की जनता हमारे साथ है। हम यहां स्थानीय मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे। केजरीवाल 15 अप्रैल को काशी आएंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। मीरजापुर के आप प्रत्याशी ने लौटाया टिकट मीरजापुर : आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर मैदान में उतरे सुशील सिंह रत्नाकर अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। रविवार को अरविंद केजरीवाल को भेजे पत्र में उन्होंने टिकट वापसी की घोषणा की है। इसकी वजह उन्होंने पारिवारिक समस्या व आर्थिक कारण बताया है।