देश की सुरक्षा से जुड़े हैं पेट्रोलियम मंत्रालय से लीक दस्तावेज
पेट्रोलियम मंत्रालय के दस्तावेज लीक मामले में आज बड़ा खुलासा करते हुए कोर्ट में कहा कि इस मामले में बरामद दस्तावेज बेहद संवेदनशील प्रकृति के हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में राष्ट्रीय हितों की अनदेखी की गई है । पुलिस के काउंसिल ने कोर्ट को बताया कि यह साधारण
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 21 Feb 2015 07:15 PM (IST)
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय के दस्तावेज लीक मामले में आज बड़ा खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में बरामद दस्तावेज बेहद संवेदनशील प्रकृति के हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में राष्ट्रीय हितों की अनदेखी की गई है । पुलिस के काउंसिल ने कोर्ट को बताया कि यह साधारण मामला नहीं है। इसमें ऑफिशल सीक्रीट ऐक्ट के तहत मामला बन रहा है। इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने कॉर्पोरेट हाउसों की तरफ उंगली उठाते हुए कहा कि दस्तावेजों का फायदे के लिए अवैध तरीके से इस्तेमाल किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह संवेदनशील दस्तावेज इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरआईएल के शैलेश सक्सेना, एस्सार के विनय कुमार, केयर्न एनर्जी के के.के. नायक, जुबिलैंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और एडीएजी रिलायंस के ऋषि के कार्यालय परिसरों पर छापे के दौरान बरामद किए गए।दस्तावेज लीक मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा: राजनाथ दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि इसमें कई अन्य कंपनियों के साथ-साथ कई अन्य लोग भी शामिल हैं। दस्तावेज लीक मामले में अब तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम बारह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करने के तहत मामला दर्ज किया गया है।