दहेज के लिए शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन को ठुकराया
विवाह के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची कल्पना का पति रिसेप्शन पार्टी में ही अपने सास-ससुर से इस बात को लेकर उलझ गया कि उसे दहेज में वैगनआर कार क्यों नहीं दी गई। स्वागत समारोह में वर-वधू पक्ष भिड़ गए। लिहाजा, वर पक्ष ने वधू को ठुकराते हुए वापस भेज दिया। नहरपार स्थित एक गांव में रहने वाली 1
By Edited By: Updated: Thu, 21 Nov 2013 02:36 AM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र। विवाह के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची कल्पना का पति रिसेप्शन पार्टी में ही अपने सास-ससुर से इस बात को लेकर उलझ गया कि उसे दहेज में वैगनआर कार क्यों नहीं दी गई। स्वागत समारोह में वर-वधू पक्ष भिड़ गए। लिहाजा, वर पक्ष ने वधू को ठुकराते हुए वापस भेज दिया।
पढ़ें: पति को 'पैसे' देने में असमर्थ हुई तो सबके सामने खुद को जला डाला नहरपार स्थित एक गांव में रहने वाली 19 वर्षीय कल्पना का विवाह 18 नवंबर को दिल्ली के कौंडली गांव निवासी जयपाल के पुत्र निरंजन के साथ हुआ था। शादी के वक्त दान-दहेज देकर कल्पना के माता-पिता व परिजनों ने उसे विदा कर दिया। 19 नवंबर को निरंजन के गांव में विवाह स्वागत समारोह था। इस स्वागत समारोह में कल्पना के माता-पिता व कुछ परिजन पहुंचे। इस स्वागत समारोह में कल्पना स्टेज तक पहुंची भी नहीं थी कि निरंजन ने अपने सास-ससुर के समक्ष शादी में कार न देने का गुस्सा प्रकट किया। इसी बात पर वर-वधू पक्ष के बीच झगड़ा हो गया। वहां मारपीट भी हुई। ऐसे में वर पक्ष ने वधू को ठुकराते हुए स्वागत समारोह से ही उसे उसके माता-पिता के साथ वापस भेज दिया। बुधवार को वधू के माता-पिता व गांव के लोग शिकायत लेकर एसीपी सराय ख्वाजा सुरेश कुमार से मिले। उन्हें शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी सराय ने इस मामले की जांच वूमेन सेल इंचार्ज उमेश बाला को सौंपी है।
वधू व उसके परिजन व कुछ ग्रामीण शिकायत लेकर बुधवार दोपहर बाद मुझसे मेरे कार्यालय में मिले थे। मुझे शिकायत दी है। वह शिकायत मैंने वूमेन सेल प्रभारी उमेशबाला को सौंप दी है। चूंकि यह दहेज संबंधी मामला है, ऐसे में वूमेन सेल की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। -सुरेश हुड्डा, एसीपी सराय ख्वाजा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर