विमान के शौचालय से 32 किलो सोना बरामद, चार गिरफ्तार
चेन्नई। एयर इंडिया के एक विमान के शौचालय से 32 किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केरल निवासी अब्दुल गफ्फूर नसरून और मुहम्मद जैनुल हुसैन सोमवार को दुबई से आने वाली फ्लाइट से यहां सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचे थे
By Edited By: Updated: Mon, 07 Oct 2013 04:29 PM (IST)
चेन्नई। एयर इंडिया के एक विमान के शौचालय से 32 किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें: मास्को हवाईअड्डे पर धूल फांक रहा सद्दाम का अरबों का खजाना केरल निवासी अब्दुल गफ्फूर नसरून और मुहम्मद जैनुल हुसैन सोमवार को दुबई से आने वाली फ्लाइट से यहां सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचे थे। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने सोने के बिस्कुट विमान के शौचालय में छिपा रखे थे। राजस्व खुफिया निदेशालय ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में ले लिया है। उसी फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए यहां पर इंतजार कर रहे उनके दो सहयोगियों मुहम्मद यूसुफ अब्दुल और मुहम्मद यासिन अब्दुल हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों का मनाना है कि ये दोनों सोना लेने के लिए आए थे। दिल्ली के लिए फ्लाइट सुबह 6.40 पर रवाना होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर