अब ड्रोन से होगा खराब फसलों का आकलन
फसल नुकसान के दावों को जल्द निपटाने के लिए केंद्र सरकार उनका ड्रोन से सर्वे कराएगी। इसके लिए जल्द ही विदेश से ड्रोन की खरीद की जाएगी।
नई दिल्ली। फसल नुकसान के दावों को जल्द निपटाने के लिए केंद्र सरकार उनका ड्रोन से सर्वे कराएगी। इसके लिए जल्द ही विदेश से ड्रोन की खरीद की जाएगी। आगामी जून से लागू होने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा तकनीकी सहायता लिए जाने के निर्देश दिए हैं।
कृषि मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार इस सिलसिले में महालानोबिस नेशनल क्रॉप फॉरकास्ट सेंटर (एमएनसीएफसी) बनाने की योजना को स्वीकृति दी जा चुकी है। अधिकारी के अनुसार फसलों के वास्तविक और जल्द सर्वे के लिए पहले एक ड्रोन की खरीद की जाएगी। उसकी सफलता के आधार उनकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। वैसे बीते वर्ष में मंत्रालय ने किराये पर एक ड्रोन लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रयोग के तौर पर उसका इस्तेमाल किया था।
मंत्रालय की योजना प्रत्येक राज्य के लिए एक ड्रोन खरीदने की है। प्रत्येक ड्रोन की कीमत 70 लाख रुपये होगी। इसके लिए बजट में पहले ही प्रावधान किया जा चुका है।