मोदी की सभा के दौरान महू-मानपुर रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन
महू में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान महू-मानपुर रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।
इंदौर। अंबेडकर जयंती पर गुरुवार को महू में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान महू-मानपुर रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। भोपाल, खंडवा और धार की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि इंदौर से जाने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था सभास्थल के पास रहेगी। पीथमपुर चौपाटी के पास बड़ी पार्किंग व्यवस्था की गई है। मंगलवार रात पुलिस ने इंदौर से करीब एक हजार बैरिकेड्स महू भेजे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर अाज महू जाएंगे पीएम मोदी
ऐसे होगा डायवर्जन
- भोपाल से महू-मानपुर जाने वाले वाहन: देवास, उज्जैन, इंदौर (वाया सांवेर, भौंरासला चौराहा), बेटमा, घाटाबिल्लौद, मानपुर, एनएच 3। देवास-मक्सी से उज्जैन, बड़नगर, कानवन, घाटाबिल्लौद से मानपुर, एनएच 3।
मैरीटाइम इंडिया समिट का आज उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- खंडवा, धामनोद जाने वाले वाहन: खंडवा, भीकनगांव, कसरावद से धामनोद की ओर। खंडवा से सनावद, महेश्वर होते हुए धामनोद की ओर।
- धार से इंदौर आने वाले वाहन: बेटमा से भौंरासला चौराहा होकर।
सभास्थल का रास्ता
-खंडवा की तरफ से: सिमरोल, तेजाजी नगर, राऊ, पिगडंबर, पीथमपुर चौपाटी, पार्किग स्थल।
-मानपुर की तरफ से: जामली होते हुए पीथमपुर चौपाटी, पार्किग स्थल।
-धार की ओर से: घाटाबिल्लौद, पीथमपुर चौपाटी, पार्किंग स्थल।
-देवास की ओर से: बायपास से तेजाजी नगर, राऊ, पिगडंबर, पीथमपुर चौपाटी, पार्किंग स्थल।