चुनाव आयोग ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को हटाया
भाजपा, कांग्रेस व वाममोर्चा ने आयोग से राजीव कुमार पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्र्रेस के लिए कार्य करने का आरोप लगाया था।
कोलकाता। तीन फरवरी को ही कोलकाता के पुलिस आयुक्त (सीपी) बने राजीव कुमार पर बुधवार को आखिरकार केंद्रीय चुनाव आयोग की गाज गिर गई और उन्हें पद से हटा दिया गया। भाजपा, कांग्रेस व वाममोर्चा ने आयोग से राजीव कुमार पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्र्रेस के लिए कार्य करने का आरोप लगाया था।
कोलकाता से लेकर दिल्ली तक चुनाव आयोग से भाजपा ने मंगलवार को ही उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। इसके बाद बुधवार को कांग्र्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी दिल्ली में आयोग से मिलकर राजीव कुमार को सीपी के पद से हटाने की मांग की थी।
इसके बाद बुधवार देर शाम उन्हें पद से हटा दिया गया। कोलकाता पुलिस के इतिहास में यह पहली घटना है कि किसी पुलिस आयुक्त को चुनाव आयोग ने हटाया है।