Move to Jagran APP

मोदी, अमित शाह को प्रतिबंधित करे चुनाव आयोग: बेनी

लखनऊ। कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा का भाजपा नेताओं और सपा पर हमला बदस्तूर जारी है। बेनी ने भाजपा पर अपने ताजा हमले में चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि चुनाव को सांप्रदायिक रूप देने के लिए भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कर देना चाहिए। लखनऊ में प˜

By Edited By: Updated: Sun, 06 Apr 2014 04:28 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा का भाजपा नेताओं और सपा पर हमला बदस्तूर जारी है। बेनी ने भाजपा पर अपने ताजा हमले में चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि चुनाव को सांप्रदायिक रूप देने के लिए भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए बेनी ने कहा कि भाजपा और सपा जानबूझ कर चुनाव को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह संज्ञान लेते हुए मोदी और शाह को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कर दे।

बेनी ने अमित शाह के बिजनौर में दिए उनके भाषण का हवाला देते हुए कहा कि मोदी के अलीगढ़ में भाषण से पहले माहौल को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश के तहत शाह ने ऐसा किया। बेनी ने इस काम के लिए भाजपा और सपा दोनों को बराबर से जिम्मेदार ठहराया।

पढ़ें: अब बेनी ने मोदी को बताया जानवर