संघ, रामदेव व रविशंकर की गतिविधियों पर नजर रखे आयोग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, योगगुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है। कांग्रेस ने आयोग से इनकी गतिविधियों और क्रियाकलापों पर नजर रखने की मांग की है। पार्टी का दावा है कि ये राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत नहीं होने के बावजूद राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त
By Edited By: Updated: Wed, 09 Apr 2014 01:14 AM (IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, योगगुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है। कांग्रेस ने आयोग से इनकी गतिविधियों और क्रियाकलापों पर नजर रखने की मांग की है। पार्टी का दावा है कि ये राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत नहीं होने के बावजूद राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त हैं।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के सचिव केसी मित्तल ने शिकायत में कहा है कि इस तरह के लोगों, संगठनों, संघों या समूहों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। प्रत्येक क्षेत्र में इनके क्रियाकलापों की वीडियोग्राफी हो। मित्तल ने कहा कि दिल्ली में बिना इजाजत योग शिविर के नाम पर राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बाबा रामदेव को दिल्ली चुनाव आयोग ने संभवत: नोटिस भी जारी किया है। जबकि उनका मूल काम योग शिविर लगाना, आयुर्वेदिक दवाइयां बनाना और बिक्री करना है। वहीं संघ सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन होने का दावा करता है। श्रीश्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार पर इन संगठनों की तरफ से भारी रकम खर्च की जा रही है।