Move to Jagran APP

अगस्‍ता वेस्‍टलैंड सौदा: पूर्व वायुसेना प्रमुख के भाइयों की संपत्‍ितयां जब्‍त

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्‍टर खरीद घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के भाइयों संजीव त्‍यागी, संदीप त्‍यागी और राजीव त्‍यागी (त्‍यागी ब्रदर्स कंपनी) की 6.2 करोड़ रुपये की संपत्‍ित को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्‍त कर लिया। ये संपत्तियां गुड़गांव, नोएडा, नई दिल्‍ली और गाजियाबाद में स्थित हैं। मामले में सीबीअाइ ने

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2015 01:28 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के भाइयों संजीव त्यागी, संदीप त्यागी और राजीव त्यागी (त्यागी ब्रदर्स कंपनी) की 6.2 करोड़ रुपये की संपत्ित को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया। ये संपत्तियां गुड़गांव, नोएडा, नई दिल्ली और गाजियाबाद में स्थित हैं। मामले में सीबीअाइ ने त्यागी एवं उनके परिजनों समेत 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने खरीदे जाने वाले हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान-ऊंचाई की सीमा कम कर दी थी, ताकि अगस्ता वेस्टलैंड भी बोली में शामिल हो सके।

पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में उद्योगपति गौतम खेतान गिरफ्तार

अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला

2010 में इटली के फिनमैकनिक्का कंपनी से 12 अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने का करार हुआ था। इस सौदे की कीमत 54 करोड़ यूरो (करीब 3600 करोड़ रुपये) थी। इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे अतिविशिष्ट लोगों के लिए होना था। इटली पुलिस के मुताबिक, इस सौदे के लिए कुल 5.1 करोड़ यूरो (360 करोड़ रुपये) की रकम इटली और भारत के लोगों को रिश्वत के तौर पर दी गई जो सौदे की कुल कीमत का करीब 10 प्रतिशत है।

पुलिस ने इस सिलसिले में फिनमैकनिक्का के सीईओ गुइसेपे ओरसी को गिरफ्तार किया था। वहीं, 2004 से 2007 तक वायु सेना प्रमुख रहे एसपी त्यागी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। मामला उजागर होने के बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सौदे की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। बाद में सरकार ने हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द कर दिया।

पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में आंध्र के राज्यपाल से सीबीआइ की पूछताछ