अगस्ता वेस्टलैंड सौदा: पूर्व वायुसेना प्रमुख के भाइयों की संपत्ितयां जब्त
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के भाइयों संजीव त्यागी, संदीप त्यागी और राजीव त्यागी (त्यागी ब्रदर्स कंपनी) की 6.2 करोड़ रुपये की संपत्ित को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया। ये संपत्तियां गुड़गांव, नोएडा, नई दिल्ली और गाजियाबाद में स्थित हैं। मामले में सीबीअाइ ने
नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के भाइयों संजीव त्यागी, संदीप त्यागी और राजीव त्यागी (त्यागी ब्रदर्स कंपनी) की 6.2 करोड़ रुपये की संपत्ित को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया। ये संपत्तियां गुड़गांव, नोएडा, नई दिल्ली और गाजियाबाद में स्थित हैं। मामले में सीबीअाइ ने त्यागी एवं उनके परिजनों समेत 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने खरीदे जाने वाले हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान-ऊंचाई की सीमा कम कर दी थी, ताकि अगस्ता वेस्टलैंड भी बोली में शामिल हो सके।
पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में उद्योगपति गौतम खेतान गिरफ्तार