Move to Jagran APP

प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के पासपोर्ट को रद करने की मांग की

बैंकों के कर्जदार विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने माल्या के पासपोर्ट को रद करने की मांग की है।

By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2016 02:36 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (एएनआई)। बैंकों के कर्जदार विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने रिजनल पासपोर्ट ऑफिस से माल्या के पासपोर्ट को रद करने की गुजारिश की है। माल्या को पिछले हफ्ते आईडीबीआई बैंक लोन और मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में अदालत में पेश होना था। लेकिन वो अदालत के सामने पेश होने के बजाय मई तक की मोहलत मांगी।

बैंकों को माल्या के प्रस्ताव पर करना चाहिए विचार : एसोचैम

माल्या ने अपनी दलील में कहा था कि दूसरे बैंकों के कर्ज को लौटाने के लिए वो नए प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। लिहाजा वो अदालत में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर नहीं हो सकते हैं लेकिन ईडी ने उनकी अपील को नकार दिया।

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय माल्या की गिरफ्तारी के लिए अदालत जाने पर विचार कर रहा है। ईडी ने माल्या और उनके दूसरे सहयोगियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। माल्या की कंपनी के सीएफओ ए रघुनाथन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कई दौर की पूछताछ कर चुके हैं।

गौरतलब है कि विजय माल्या पर दूसरे बैंकों का करीब 9 हजार कर्ज है। जिसे चुकाने के लिए पिछले कई सालों से वो आनाकानी करते रहे हैं।