Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIT छात्रों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, योजना को अंतिम रूप दे रहा है मंत्रालय

आइआइटी छात्रों को ब्याजमुक्त ऋण देने की योजना के विवरण को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

By kishor joshiEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 06:58 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, प्रेट्र। मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक ऐसी आर्थिक सहायता योजना पर काम कर रहा है जिससे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के छात्र अपनी फीस का भुगतान करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण हासिल कर सकेंगे। मंत्रालय इस योजना के विवरण को अंतिम रूप दे रहा है।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यकाल में पिछले दिनों इन संस्थानों की फीस 90 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये सालाना कर दी गई थी। हालांकि अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को इसमें छूट दी गई थी।

पढ़ें- सीट छोड़ी तो अगले साल आइआइटी में नो एंट्री

अधिकारियों ने बताया कि यह योजना उन लोगों की मदद करेगी जो उपरोक्त श्रेणी में नहीं आते, लेकिन फिर भी उन्हें बढ़ी हुई फीस के मद्देनजर मदद की जरूरत है। बढ़ी हुई फीस इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू हो गई है।

दरअसल, आइआइटी फीस वृद्धि के समय ही उल्लेख किया गया था कि छात्र विद्यालक्ष्मी योजना के तहत ब्याजमुक्त ऋण हासिल कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी प्रतिक्रियाएं मिलीं थी कि छात्रों को ब्याज मुक्त ऋण हासिल करने में कठिनाई हो रही है, लिहाजा मंत्रालय इन्हें दूर करने का प्रयास कर रहा है।

पढ़ें- IIT : टॉप 100 की पहली पसंद मुंबई, दूसरे नंबर पर रहा दिल्ली