Move to Jagran APP

बढ़ता जा रहा अयोध्या विवाद समाधान के प्रयास का कारवां

अयोध्या। अयोध्या विवाद के समाधान के प्रयास का कारवां बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण की अध्यक्षता में तुलसी स्मारक भवन में हुई बैठक में अयोध्या-फैजाबाद के कई नए चेहरे भी शामिल हुए। इनमें प्रतिष्ठित संत-महंतों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की भी मौजूदगी रही। मीडिया प्रभारी जयप्रकाश श्रीवा

By Edited By: Updated: Sat, 14 Jul 2012 09:51 PM (IST)
Hero Image

अयोध्या। अयोध्या विवाद के समाधान के प्रयास का कारवां बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण की अध्यक्षता में तुलसी स्मारक भवन में हुई बैठक में अयोध्या-फैजाबाद के कई नए चेहरे भी शामिल हुए। इनमें प्रतिष्ठित संत-महंतों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की भी मौजूदगी रही।

मीडिया प्रभारी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री बसु ने रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व विंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। शनिवार की बैठक में समाधान के प्रयास के लिए दोनों समुदायों के 11 लोगों की समझौता समिति बनाने का प्रस्ताव हुआ। यह समितियां अपने-अपने धर्म से जुड़े धर्माचार्यो व सहित सौ-सौ प्रमुख लोंगों को जोड़ेंगी।

बैठक में उच्च न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष को दी गई करीब तीन वर्ग फिट जमीन के उपयोग का मामला पुन: गरम रहा। भूमि को मुस्लिम नेताओं ने पक्की दीवार बनाकर घेरने तथा परिसर में ही युसूफ आरा मशीन के पास मस्जिद निर्माण के मुद्दे को तूल कोशिश आगे नहीं बढ़ सकी। रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण व समर्थक इस स्थान पर फूल-तुलसी लगाने की मांग पर डटे रहे।

तुलसी स्मारक भवन में शनिवार को हुई बैठक में नौ जून को तय हुए प्रस्तावों पर आगे की कार्रवाई की जानी थी। दोनों पक्षों के लोग ने करीब दो घंटे बहस की। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पलोक बसु ने बैठक का संयोजन किया। बैठक में लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीरमण शरण, विक्रमादित्य महोत्सव समिति के महामंत्री शिवशंकर दास, रामदयाल सिंह एडवोकेट सहित कई प्रमुख लोगों का समूह पहली बार शामिल हुआ। इस अवसर पर न्यायमूर्ति बसु ने कहा अयोध्या-फैजाबाद के लोगों को प्यार इस प्रयास को निश्चित तौर पर सफल करेगा। बस धैर्य एवं संयम बनाए रखने की आवश्यकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर