मुलायम के विवादित बयान पर निर्वाचन आयोग गंभीर, मंगाई सीडी
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा को गलत बताने पर निर्वाचन आयोग भी गंभीर हो गया है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से भाषण की सीडी तलब की है। मुरादाबाद में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का भाषण आन लाइन व विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होते ही राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार से बात कर पूरी जानकारी ली और भाषण की सीडी भेजने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का निर्देश मिलते ही जिले में हड़क
By Edited By: Updated: Sat, 12 Apr 2014 07:27 AM (IST)
लखनऊ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा को गलत बताने पर निर्वाचन आयोग भी गंभीर हो गया है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से भाषण की सीडी तलब की है।
मुरादाबाद में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का भाषण आन लाइन व विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होते ही राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार से बात कर पूरी जानकारी ली और भाषण की सीडी भेजने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी का निर्देश मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीडी भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने महानगर के जामा मस्जिद पार्क से सपा प्रत्याशी डा. एसटी हसन के समर्थन में एक जनसभा में बृहस्पतिवार को दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने को गलत बताते हुए केंद्र की सत्ता में आने पर ऐसे कानून को बदलने की बात कही थी । क्या बोले थे मुलायम
उन्होंने मुंबई मिल गैंग रेप के तीन दोषियों को अदालत की फांसी की सजा को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि सपा फांसी की सजा के पक्ष में नहीं है। जामा मस्जिद पार्क में हुई सभा में मुलायम सिंह ने कहा कि लड़का-लड़की दोस्त होते हैं, मतभेद होने पर लड़की दुष्कर्म का मुकदमा करा देती है और बाद में लड़के को फांसी की सजा हो जाती है। हम इसके खिलाफ हैं। सरकार में आएंगे तो ऐसे कानून की समीक्षा करेंगे और झूठी रिपोर्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। ध्यान रहे, यह सजा तीन लोगों को सुनाई गई है-विजय जाधव, मोहम्मद कासिम शेख और सलीम अंसारी। पढ़ें: रेप पर मुलायम का विवादस्पद बयान, बोले-लड़कों से हो जाती है गलत