नेताओं के बेलगाम बोल पर आयोग सख्त
लोकसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर हमलावर नेताओं के बेलगाम बोल पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह द्वारा पिछले दिनों विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने उनके भाषण की सीडी मांगी है। आचार संहिता के उल्लंघन मामले में फंसे शाह के भाषणों की वास्तविक सीडी आय
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर हमलावर नेताओं के बेलगाम बोल पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह द्वारा पिछले दिनों विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने उनके भाषण की सीडी मांगी है। आचार संहिता के उल्लंघन मामले में फंसे शाह के भाषणों की वास्तविक सीडी आयोग ने उप्र प्रशासन से मंगाई है। एक सभा के दौरान पश्चिमी उप्र में अमित शाह ने 'दंगों का बदला' लेने की बात कही थी। विवाद होने पर भाजपा ने कहा था शाह के बयानों के साथ छेड़छाड़ की गई है। शाह का बदला लेने से मतलब मतदान के जरिये दंगों के आरोपियों को सबक सिखाना था।
इसके अलावा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों अपने भाषण में बेनी ने मोदी को सबसे बड़ा गुंडा बताया था। प्रकरण में उप्र के बलरामपुर जिले में बेनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आयोग ने उनसे 12 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है।