Move to Jagran APP

प्रदेश के तीस शहरों में एक हजार करोड़ का बिजली बिल घोटाला

प्रदेश के बिजली विभाग को डोर टू डोर बिलिंग मशीन के ठेकेदार ने करीब एक हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। ठेकेदार के मीटर रीडरों ने उपभोक्ताओं से चैक की बजाए नगद भुगतान लेकर उनके खातों में फर्जी चैक नंबर डालकर बिल जमा दिखा दिए और भुगतान खा गए। बुलंदशहर में मामला पकड़ में आने के बाद अब तक प्रदेश

By Edited By: Updated: Fri, 07 Feb 2014 02:43 PM (IST)
Hero Image

बुलंदशहर। प्रदेश के बिजली विभाग को डोर टू डोर बिलिंग मशीन के ठेकेदार ने करीब एक हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। ठेकेदार के मीटर रीडरों ने उपभोक्ताओं से चैक की बजाए नगद भुगतान लेकर उनके खातों में फर्जी चैक नंबर डालकर बिल जमा दिखा दिए और भुगतान खा गए। बुलंदशहर में मामला पकड़ में आने के बाद अब तक प्रदेश के 30 छोटे बड़े उन शहरों में इस घोटाले का खुलासा हुआ है। जहां जहां एससीएल नामक कंपनी के पास डोर टू डोर बिलिंग का ठेका है। इनमें बुलंदशहर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, इलाहाबाद, अलीगढ़, आगरा, कानपुर आदि शहर शामिल हैं।

दरअसल बिजली विभाग ने दो साल पहले डोर टू डोर बिलिंग सेवा शुरु की थी। इसका सेवा के लिए नोएडा की एससीएल नामक कंपनी को प्रदेश भर का ठेका दिया गया था। कंपनी ने बिजली विभाग को मीटर रीडर उपलब्ध कराए थे। उन्हीं मीटर रीडरों को विभाग से बिलिंग मशीन आवंटित की गई थी। इस बिलिंग मशीन में डोर टू डोर चैक भुगतान का आप्शन है। इसी आप्शन का लाभ उठाकर मीटर रीडरों ने उपभोक्ताओं से नगद भुगतान लेकर उनके खातों में आनलाइन फर्जी चैक नंबर दर्शाकर बिल जमा दिखा दिए और उपभोक्ताओं को मशीन से निकालकर रसीद भी दे दी और पैसा अपनी जेब में रख लिया। पिछले एक साल से चल रहा यह घोटाला सबसे पहले बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार की पकड़ में आया।

पढ़ें: दिल्लीवासियों को राहत, नहीं कटेगी बिजली

इसके बाद प्रदेश स्तर पर हुई जांच में अब तक 30 बडे शहरों में करीब 1 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि हो चुकी है। बिजली बोर्ड के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने इस मामले में बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। घोटाला कितना बड़ा है और कौन कौन से शहरों में हुआ है इसका सही पता जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल तीस शहरों में बिलिंग गड़बड़ी सामने आ चुकी है।

पढ़ें: सपा विधायक की शरण में फरार दरोगा!

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर