हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस-एनआइए के संयुक्त अभियान में दो संदिग्ध ढेर
हैदराबाद के शादनगर में तेलंगाना पुलिस और संदिग्धों के बीच आज तड़के फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो संदिग्ध को मार गिराया गया है।
हैदराबाद (जेएनएन)। हैदराबाद के शाद नगर स्थित मिलेनियम टाउनशिप इलाके में संदिग्ध लोगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने नईम समेत दो को मार गिराया गया है। नईम, आंध्र प्रदेश और तेलांगना का 'मोस्ट वांटेड' गैंगस्टर था। मुठभेड़ में दो बीएसएफ के जवान घायल हुए हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार शादनगर में मिलेनियम टाउनशिप एरिया के एक घर में कुछ संदिग्ध छुपे थे जिसकी खबर लगने के बाद पुलिस और एनआईए ने आज तड़के यह ऑपरेशन शुरू किया गया था।
एसपी रामा राजेश्वरी ने बताया कि 'खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया था। जिसके बाद एक टीम पुख्ता जानकारी के लिए यहां आई। इसी दौरान, कार चला रहा शख्स पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा और भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गैंगस्टर नईम के पास से एके 47 और पिस्टल बरामद की गई है।'
Photos: NIA और तेलंगाना पुलिस के संयुक्त एनकाउंटर में 2 संदिग्ध ढेर
फिलहाल मकान में रहने वालों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि क्या उनका किसी आतंकी गुट से संबंध था। एहतियातन पुलिस ने इस पूरे इलाके को खाली करा लिया है। आपको बता दें कि कल ही पीएम मोदी ने हैदराबाद का दौरा किया था जहां उन्होंने तेलंगाना के मेडक जिले में एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के पहले चरण का उद्घाटन किया था। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने भी आतंकी हमलों को लेकर चेतावनी भी जारी की थी।
पढ़ें- हिजबुल की धमकी, कश्मीर मुद्दे पर हो सकता है भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध