टीम मोदी में राजनाथ व जेटली दोनों नंबर दो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के नवगठित संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि संसदीय दल में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली दोनों ही बराबरी के साथ नंबर- दो पर रहेंगे। राजनाथ को लोकसभा और जेटली को राज्यसभा में पार्टी का उपनेता घोषित किया गया है। इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू अब सरकार के मुख्य सचेतक [चीफ ह्विप] होंगे।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के नवगठित संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि संसदीय दल में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली दोनों ही बराबरी के साथ नंबर- दो पर रहेंगे। राजनाथ को लोकसभा और जेटली को राज्यसभा में पार्टी का उपनेता घोषित किया गया है। इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू अब सरकार के मुख्य सचेतक [चीफ ह्विप] होंगे।
सत्तारूढ़ भाजपा के संसदीय दल की कमान औपचारिक रूप से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी गई। हालांकि, राज्यसभा में जेटली सत्तारूढ़ दल के नेता के नाते सदन के नेता पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन पार्टी ने अपने बयान में उन्हें राज्यसभा में पार्टी का उपनेता घोषित किया है। पार्टी ने राज्यसभा में अलग से अपना नेता किसी को घोषित नहीं किया है। इस तरह नई व्यवस्था में संसद के अंदर मोदी और जेटली अपने-अपने सदन के नेता होंगे, लेकिन पार्टी संसदीय दल में जेटली 'राज्यसभा में पार्टी के उपनेता' के तौर पर ही जाने जाएंगे।