देश में सुरक्षित माहौल बनाना सिर्फ सरकारों की जिम्मेदारी नहीं: किरण रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकारों की ही नहीं है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 05:03 PM (IST)
नई दिल्ली (एएनआई)। गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश में सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ केंद्र या राज्य सरकारों की नहीं है बल्कि इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। उन्होंने यह बयान उत्तर प्रदेश के दादरी में हुई घटना पर उठे सवाल के जवाब में राज्यसभा में दिया। उनका कहना था कि दादरी हत्याकांड के लिए केंद्र ने कभी भी उत्तर प्रदेश को दोषी नहीं ठहराया है। न ही यह किसी सूरत से भी ठीक है।
देश में सुरक्षित माहौल बनाना सिर्फ केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर पूरा प्रयास करना होगाा। रिजिजू नेे दादरी हत्याकांड को एक विभत्स घटना बताया और कहा कि इसके बाद जो कदम उठाए जाने चाहिए थे वह भी उठाए गए थे। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि इस घटना के बाद एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी कि जिसमें साफतौर पर कहा गया था कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द का का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इसे किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जाएगा।संसद सत्र की सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें गौरतलब है कि पिछले वर्ष बीफ पर उठे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के दादरी में कुछ लोगों ने मिलकर एक मुस्लिम की मार-मार हत्या कर दी थी। इसके बाद बीफ और दादरी में मारे गए व्यक्ति अखलाक पर जमकर सियासत भी हुई थी। कई बड़े नेता जिसमें हैदराबाद में असदुद्दीन औवेसी भी शामिल थे, अखलाक के परिवार से मिलने पहुंचे थे।