Move to Jagran APP

विकलांगों को ई-टिकट पर भी मिलेगी छूट

रेलवे अब विकलांग यात्रियों को काउंटर टिकट की तर्ज पर ई-टिकट पर भी छूट देगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। छूट के लिए विकलांग यात्रियों को डीआरएम कार्यालय से पहचान पत्र बनवाने होंगे। इसके लिए विकलांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की दो नवीन फोटो, पहचान पत्र, जन्मतिथि

By Sachin kEdited By: Updated: Fri, 12 Dec 2014 08:34 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे अब विकलांग यात्रियों को काउंटर टिकट की तर्ज पर ई-टिकट पर भी छूट देगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। छूट के लिए विकलांग यात्रियों को डीआरएम कार्यालय से पहचान पत्र बनवाने होंगे। इसके लिए विकलांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की दो नवीन फोटो, पहचान पत्र, जन्मतिथि के साक्ष्य के साथ डीआरएम कार्यालय में संपर्क करना होगा। पहले से रेलवे द्वारा बने पहचान पत्र भी मान्य होंगे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों या अस्थि विकार, श्रव्य व मानसिक विकार युक्त, दृष्टिबाधित लोगों को ई-टिकट कराने में वही रियायत मिलेगी, जो रेलवे अपने काउंटर पर टिकट कराने के दौरान देता है।

यह कार्ड अहस्तांतरणीय होगा व केवल कार्ड धारक ही इसका इस्तेमाल कर सकेगा। विकलांगता के प्रकार के आधार पर मिलने वाली छूट दी जाएगी। कार्ड धारक को बुकिंग के समय कार्ड के नंबर का उल्लेख करना होगा। कार्ड धारक व उसके साथ सफर करने वाले सहयोगी को अपना मूल परिचय पत्र अपने साथ रखना होगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंडियन रेल.जीओवी.इन पर भी देख सकते हैं।

पढ़ेंः ई-टिकट पर मिलेगा इनाम

क्रिसमस से ताज पर ई-टिकट