Move to Jagran APP

पूर्व डिप्‍टी स्‍पीकर फतेह सिंह ने थामा 'आप' का हाथ

दिल्‍ली विधानसभा के पूर्व डिप्‍टी स्‍पीकर फतेह सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वह 1993-1998 तक दिल्‍ली विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर थे। आज आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा में हुई एक जनसभा के दौरान उन्‍होंने आप का हाथ थामा। इस मौके पर आप के

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 16 Dec 2014 08:08 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर फतेह सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वह 1993-1998 तक दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर थे। इस दौरान दिल्ली में भाजपा की सरकार थी। आज आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में हुई एक जनसभा के दौरान उन्होंने 'आप' का हाथ थामा। इस मौके पर 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

दिल्ली में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा के मद़देनजर आज आम आदमी पार्टी ने यहां पर एक जनसभा आयोजित की थी। इस सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि यदि जनता उन्हें दोबारा चुनती है तो वह इस बार पांच साल से पहले कुर्सी नहीं छोड़ने वाले हैं।

पढ़ें: केजरीवाल का आरोप, भाजपा ने लिया यू-टर्न

आप का मनोबल तोड़ना चाहती है भाजपा