नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में जीत के झंडे गाड़ने के लिए आतुर आम आदमी पार्टी (आप) अब अपने साथ जुड़ रहे लोगों का पिछला रिकॉर्ड खंगालने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना चाहती। आप में शामिल होने वालों में पूर्व आइपीएस उदय सहाय का नाम भी जुड़ गया है। बताया जाता है कि बिहार में उन्हें भाजपा के स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ
By Edited By: Updated: Wed, 15 Jan 2014 08:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में जीत के झंडे गाड़ने के लिए आतुर आम आदमी पार्टी (आप) अब अपने साथ जुड़ रहे लोगों का पिछला रिकॉर्ड खंगालने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना चाहती। आप में शामिल होने वालों में पूर्व आइपीएस उदय सहाय का नाम भी जुड़ गया है। बताया जाता है कि बिहार में उन्हें भाजपा के स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ाया जा सकता है। पार्टी में शामिल होने वाले उदय सहाय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से अधिकांश समय तक विभिन्न संस्थानों के लिए मीडिया प्रबंधन और प्रचार का काम देखते रहे हैं।
पढ़ें:
आप में शामिल हुए कैप्टन गोपीनाथ तीन साल पहले आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सुरेश कलमाड़ी ने भी उन्हें इसी काम के लिए खेल आयोजन समिति में अतिरिक्त महानिदेशक (सूचना) बनाया था। बाद में उन्हें समिति का सूचना सलाहकार भी बनाया गया। सहाय ने एसएयूवी कम्यूनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी बनाई हुई है। यहां तक कि दिल्ली की पिछली शीला दीक्षित सरकार में भी इन्हें कई अहम प्रोजेक्ट दिए गए थे। हालांकि, खुद सहाय कहते हैं कि चुनाव लड़ने को लेकर उनकी पार्टी में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि सहाय को बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। इस सीट से अभी भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। इस सीट पर कायस्थ मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पार्टी उनके नाम पर विचार कर रही है। इस सीट पर बड़ी संख्या में शहरी मतदाता भी हैं, जिन पर पार्टी की उम्मीदें टिकी हैं। इस बारे में आप में कोई भी खुल कर कुछ कहने को तैयार नहीं। बातचीत के दौरान इसके एक पुराने कार्यकर्ता कहते हैं, 'पार्टी को सामाजिक क्षेत्र में काम कर चुके लोगों को तरजीह देनी चाहिए, जबकि सहाय तो खुद बताते हैं कि उन्हें लोगों का प्रचार करने के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अगर ऐसे लोग पार्टी में अहम भूमिका में आते हैं, तो भविष्य में मुश्किल खड़ी हो सकती है।' मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर