मोदी ब्रिगेड में शामिल हुए वीके सिंह, मिल सकता है टिकट
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह शनिवार को भाजपा की मोदी ब्रिगेड का हिस्सा बन गए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ कुछ अन्य पूर्व सैनिकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। संभावना है कि उन्हें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है। इस तरह के कयास उस वक्त से ही लगाए जा रहे थे जब रेवाड़ी की एक रैली में उन्होंने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मंच साझा किया था।
नई दिल्ली। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह शनिवार को भाजपा की मोदी ब्रिगेड का हिस्सा बन गए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ कुछ अन्य पूर्व सैनिकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। संभावना है कि उन्हें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है। इस तरह के कयास उस वक्त से ही लगाए जा रहे थे जब रेवाड़ी की एक रैली में उन्होंने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मंच साझा किया था।
यूपीए 2 सरकार के साथ उपजे मतभेदों के चलते वीके सिंह लगातार सुर्खियों में बने रहे। हालांकि इसके बाद जब उन्होंने अन्ना का हाथ थामा और उनके मंच से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अलग पार्टी बनाने के लिए कोसा तो उनके किसी भी सियासी दल में जाने की संभावनाओं पर कुछ विराम जरूर लग गया था।