पाक का झूठ सामने आया, पूर्व नौसैनिक कुलभूषण करता है ईरान से व्यापार
बलूचिस्तान में कथित रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के बारे में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की नीयत से बोला गया झूठ सामने आ गया है। पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव दरअसल, एक व्यापारी है जिसके पास एक छोटा जहाज है।
नई दिल्ली। बलूचिस्तान में कथित रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के बारे में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की नीयत से बोला गया झूठ सामने आ गया है। पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव दरअसल, एक व्यापारी है जिसके पास एक छोटा जहाज है। व्यापार के सिलसिले में ही वह ईरान जाता रहता है।
सरकारी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जाधव अक्सर पाकिस्तानी सीमा से लगे हुए ईरानी बंदरगाहों से सामान लाता और ले जाता है। मूलत: मुंबई के रहने वाले जाधव का भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ से कोई लेना-देना नहीं है। नौसेना के सेवानिवृत्त अफसर जाधव को गिरफ्तार बलूचिस्तान में किया भी नहीं गया है। जबकि पाकिस्तान सरकार यही दावा कर रही है।
सरकारी सूत्रों का यह भी कहना है कि मालवाहक जहाज के जरिए ईरान से व्यापार करने वाले जाधव को दरअसल पाकिस्तानी जल क्षेत्र में आने के बाद गिरफ्तार किया गया है और उन पर लगाए गए आरोप भी झूठे हैं। असल में कुलभूषण जाधव अपने छोटे से जहाज से ईरान के दो बंदरगाहों बांदर अब्बास और चाबहार से कारोबार करते हैं। साथ ही वह इनसे लगे अन्य स्थानों में भी इसी सिलसिले में जाते हैं।
सरकार का कहना है कि यह जांच का विषय है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तानी जल क्षेत्र में अपना जहाज लेकर गलती से पहुंचे या उन्हें कोई लालच देकर पाकिस्तान बुलाया गया था। इन सभी बातों की जांच किए जाने की आवश्यकता है। इसीलिए भारत ने जाधव को वाणिज्यिक दूतावास के जरिये मदद देने देनी चाही थी लेकिन पाकिस्तान अब तक इस बात के लिए राजी नहीं हुआ है।
भारतीय जासूस पर बात नहीं : रूहानी
इस्लामाबाद दौरे पर गए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से भारतीय जासूस की गिरफ्तारी के बारे में भी बातचीत होने से इन्कार किया है।
पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा था कि पाक सेना प्रमुख से मुलाकात के दौरान ईरानी राष्ट्रपति से इस विषय में बातचीत हुई है। पाकिस्तान के इस दावे को गलत बताते हुए ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि पाक सेना प्रमुख से भारतीय जासूस के बारे में कोई बात नहीं हुई है।...जब भी मैं पाकिस्तान के करीब आता हूं। इस तरह की अफवाहें उडऩे लगती हैं। उन्होंने कहा कि ईरान का भारत और पाकिस्तान दोनों से ही भाईचारे का रिश्ता है।
जाधव नहीं रॉ एजेंट : भारत
विगत शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि भारतीय नौसेना से समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के कारण अब जाधव का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है और वह रॉ का एजेंट भी नहीं है। जबकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया गया है। पाक ने उन पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगाते हुए उन पर आतंकवाद को प्रायोजित करने और बलूचिस्तान में विद्रोही गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके चलते ही पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में तैनात भारतीय राजदूत गौतम बम्बावाले को तलब किया गया था। जाधव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने कराची में आतंकी हमले कराए और बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा की है।
पढ़ेंः भारत ने माना पाक में गिरफ्तार शख्स भारतीय, रॉ एजेंट होने से किया इंकार