Move to Jagran APP

एसएमएस-गोपनीय जानकारियों पर फेसबुक की नजर

एंड्रायड मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे लोगों की गोपनीय जानकारियों और एसएमएस पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की नजर है। यह दावा साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी कैसपरस्काई ने किया है।

By Edited By: Updated: Mon, 03 Feb 2014 09:55 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। एंड्रायड मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे लोगों की गोपनीय जानकारियों और एसएमएस पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की नजर है। यह दावा साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी कैसपरस्काई ने किया है।

कैसपरस्काई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों की सतत निगरानी में फेसबुक द्वारा एसएमएस पर नजर रखे जाने की बात सामने आई है। दरअसल फेसबुक के ताजा अपडेटेड एंड्रायड एप में बरीड नाम से एक फीचर है, जिसने कुछ उपभोक्ताओं के बीच चिंता पैदा कर दी है। एंड्रायड मोबाइल पर फेसबुक एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के दौरान यह कुछ अनुमति मांगता है। लेकिन इसका अपडेट संस्करण उपभोक्ताओं से उनके एसएमएस को पढ़ने की इजाजत मांगता है।

कैसपरस्काई के इस दावे पर फिलहाल फेसबुक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनएसए] की गुप्त निगरानी योजनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने भी फेसबुक पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।

फेसबुक का दसवां जन्मदिन कल

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर