फड़नवीस ने पंकजा मुंडे को दी क्लीनचिट
अपने मंत्रालय द्वारा खरीद के मामले में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने क्लीनचिट दी है। मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि सौदे में प्रथम दृष्ट्या
राज्य ब्यूरो, मुंबई। अपने मंत्रालय द्वारा खरीद के मामले में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने क्लीनचिट दी है। मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि सौदे में प्रथम दृष्ट्या कोई अनियमितता नहीं पाई गई है। दूसरी ओर, राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने संबंधित मंत्रालय से खरीद सौदे की विस्तृत जानकारी मांगी है।
महाराष्ट्र के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा फरवरी में एक ही दिन में की गई 206 करोड़ रुपयों की खरीद को नियम विरुद्ध बताते हुए कांग्रेस ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने छह पृष्ठों का एक दस्तावेज एसीबी प्रमुख को सौंपते हुए मामले की जांच की गुहार लगाई थी। कांग्रेस ने पंकजा मुंडे पर इस खरीद में निर्धारित नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है। मामले पर गरमाती राजनीति के बाद फड़नवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया। मुलाकात के बाद उन्होंने पंकजा का बचाव करते हुए कहा, 'पंकजा ने स्वयं मुझसे संपर्क करके कहा है कि जरूरी लगने पर जांच कराई जाए। मैं खुद इस मामले को देख रहा हूं। प्रथम दृष्ट्या इसमें कोई अनियमितता नहीं दिखी है।'
दूसरी ओर एसीबी के निदेशक प्रवीण दीक्षित के अनुसार उनके विभाग ने राज्य के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय से इस सौदे के बारे में जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा।