महाराष्ट्र के सीएम ने ललित मोदी से मिलने पर मारिया से मांगी सफाई
पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी प्रकरण में एक और खुलासा हुआ है। पता चला है कि मोदी ने अंडवर्ल्ड के खतरों को देखते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से मदद की गुहार लगाई थी। इस सिलसिले में मोदी के वकील के अनुरोध पर मारिया ने उनसे लंदन में भेंट
मुंबई। पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी प्रकरण में एक और खुलासा हुआ है। पता चला है कि मोदी ने अंडवर्ल्ड के खतरों को देखते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से मदद की गुहार लगाई थी। इस सिलसिले में मोदी के वकील के अनुरोध पर मारिया ने उनसे लंदन में भेंट की थी। इस मुलाकात पर अपनी सफाई देते हुए मारिया ने शनिवार को कहा कि लंदन से लौटते ही उन्होंने गृह मंत्री को इस बारे में जानकारी दे दी थी। उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ललित मोदी से मुलाकात को लेकर राकेश मारिया से सफाई मांगी है। बताया गया है कि पिछले जुलाई में मारिया ने लंदन में ललित मोदी से मुलाकात की थी।
इससे पहले दिन में एक समाचार चैनल ने एक तस्वीर जारी की, जिसमें मारिया और मोदी साथ नजर आ रहे थे। इसके तत्काल बाद मुंबई पुलिस प्रमुख ने बयान जारी कर कहा कि पिछले साल जुलाई में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह लंदन गए थे। सम्मेलन में मोदी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल मुझसे मिलना चाहते हैं।
वकील ने कहा कि चूंकि मोदी का जीवन खतरे में है, इसलिए एक बार हमें मिल लेना चाहिए। 15-20 मिनट की भेंट के दौरान मोदी ने मारिया को बताया कि उन्हें और उनके परिवार को अंडरवल्र्ड की ओर से लगातार धमकी मिल रही है। इस पर मारिया ने कहा कि लंदन में मुंबई पुलिस कुछ नहीं कर सकती है।
इसलिए उन्हें मुंबई लौटकर औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करनी चाहिए। भेंट में मोदी मदद की गुहार लगाते रहे और मारिया उन्हें मुंबई लौटने के बाद ही मदद कर पाने की बात कहते रहे।
पढ़ेंः ललित मोदी मामले पर सियासी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस