Move to Jagran APP

एप्स से पकड़ में आएंगे फर्जी फेसबुक एकाउंट

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फर्जी एकाउंटों की पहचान अब आसानी से हो सकती है। इजरायल की एक कंपनी ने एक एप्लीकेशन फेकऑफ इजाद किया है, जो फेसबुक पर फर्जी अकाउंटों की पहचान में सहायता करेगी।

By Edited By: Updated: Tue, 28 Jan 2014 09:02 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फर्जी एकाउंटों की पहचान अब आसानी से हो सकती है। इजरायल की एक कंपनी ने एक एप्लीकेशन फेकऑफ इजाद किया है, जो फेसबुक पर फर्जी अकाउंटों की पहचान में सहायता करेगी।

दावा है कि यह एप्लीकेशन दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग मंच पर उपभोक्ताओं को उन फर्जी फेसबुक उपयोगकर्ताओं से बचाएगी जो भूलवश 'नए दोस्त' बन जाते हैं। फेकऑफ के निर्माता इलिरान शाचर ने बताया कि हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि 1.35 अरब फेसबुक उपयोगकर्ताओं में दस फीसद प्रमाणिक नहीं हैं। इसके अलावा लाखों नियमित उपयोगकर्ता अपनी फर्जी पहचान बताते हैं। उन्होंने नकली प्रोफाइलों को अपराधी, वाणिज्यिक और मनोवैज्ञानिक सहित कई समूहों में बांटा। ये प्रतिष्ठा, बच्चों [बाल प्रेम और यौन शोषण], संपत्ति और निजी सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। शाचर ने बताया कि फेसऑफ एप्लीकेशन के माध्यम से संदिग्ध 'दोस्तों' के व्यवहार को विश्वसनीयता के आधार पर परखा जाता है। यह 350 दिनों तक प्रत्येक संदिग्ध दोस्त की निगरानी और उनके असामान्य गतिविधियों की जांच कर सकता है।

खुद को जानने का जरिया बना फेसबुक

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर