Move to Jagran APP

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में 'फैमली' को मिली थी 16 मीलियन यूरो की दलाली

जानकार के मुताबिक मिशेल के मार्फत कुल 42 मीलियन यूरो की दलाली बांटी गई थी। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा 'फैमली' को 16 मीलियन यूरो मिला था।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 07:44 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, [नीलू रंजन]। अगस्तावेस्टलैंड खरीद घोटाले में दलाली की सबसे बड़ी रकम 'फैमली' को मिली थी। अकेले 'फैमली' को 16 मीलियन यूरो की रकम रिश्वत में दी गई थी। जांच एजेंसियां इस 'फैमिली' का पता लगाने में जुटी है। दलाली में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल के नोट से इसका खुलासा हुआ है। नोट में दलाली के बंटवारे का विस्तृत विवरण दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा यह मिशेल ही बता सकता है कि यह 'फैमली' कौन सी है। एजेंसियां मिशेल का पता लगाकर उसे भारत लाने की कोशिश कर रही है।

जांच एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दलाली के बंटवारे को मिशेल ने नोट किया था, जो अब एजेंसियों के पास है। इस नोट के अनुसार मिशेल के मार्फत कुल 42 मीलियन यूरो की दलाली बांटी गई थी। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा 'फैमली' को 16 मीलियन यूरो मिला था। जबकि मिशेल ने खुद के लिए 12 मीलियन यूरो रख लिया था। इसके अलावा तीन मीलियन यूरो 'एपी' को, छह मीलियन यूरो 'ब्यूरोक्रेट्स' को और पांच मीलियन यूरो 'डिफेंस पर्सनल' को दिया गया था। अभी तक यह साफ नहीं है कि 'फैमली', 'एपी', 'ब्यूरोक्रेट्स' और 'डिफेंस पर्सनल' कौन-कौन हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ मिशेल ही बता सकता है कि जिन लोगों को दलाली दी गई थी, वे कौन हैं। उनके अनुसार एजेंसियां मिशेल का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों वह दुबई में रह रहा था, लेकिन मामला उछलने के बाद वह कहीं और चला गया है। उन्होंने कहा कि मिशेल लगातार अपना स्थान बदल रहा है, लेकिन देर-सबेर एजेंसियां उसे ढूंढ निकालेगी। मिशेल के खिलाफ पहले से रेड कार्नर नोटिस जारी है और एक बार पकड़े जाने के बाद उसे भारत लाना मुश्किल नहीं होगा।

मिशेल के मार्फत बंटी दलाली का पता तो चल गया है। लेकिन गुइडो हशके के मार्फत बंटी दलाली का विवरण अभी तक नहीं मिल सका है। हशके के मार्फत कुल 28 मीलियन यूरो की दलाली बांटी गई थी। जो मुख्यतौर पर त्यागी बंधुओं को दी गई थी। इसमें कितनी रकम हशके ने अपने पास रखी और कितनी रकम किन-किन त्यागी बंधुओं को बांटी गई, अभी इसका पता लगना बाकि है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दलाली के बंटवारे और उसे लेने वालों का पता लगाने में मिशेल और हशके जैसे दलालों की गिरफ्तारी जरूरी है।

पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः मनोहर पर्रिकर ने संसद में कांग्रेस को घेरा