Move to Jagran APP

राखी बिड़ला विवाद: दो रात सो नहीं पाया बच्चा, परिवार ने घर छोड़ा

दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार का शीशा टूटने के मामले में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी इलाके में रहने वाले जिस 11 साल के बच्चे की गेंद से उनकी कार का शीशा चटका था, वह और उसके माता-पिता अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों

By Edited By: Updated: Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार का शीशा टूटने के मामले में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी इलाके में रहने वाले जिस 11 साल के बच्चे की गेंद से उनकी कार का शीशा चटका था, वह और उसके माता-पिता अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस जानकारी को पुख्ता करते हुए बताया कि यह सच है और वे बहुत डरे हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि हादसे के बाद से ही बच्चे ने दो दिन तक न ही खाना खाया और न ही सो पाया।

एक हिंदी समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसियों की मानें तो हादसे के बाद से ही सहमे परिवार के सदस्य बच्चे को लेकर शायद उसके नानी के घर चले गए हैं। हालांकि नानी का घर कहां है, यह जानकारी पड़ोसियों के पास नहीं है। पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे के माता-पिता बुधवार सुबह ही कहीं चले गए। पड़ोसियों के अनुसार बच्चे के सामान्य होने के बाद वे लोग वापस लौट सकते हैं लेकिन कब यह पता नहीं।

पढ़ें : 'आप' की मंत्री राखी बिड़ला की कार पर हमला

..तो राखी बिड़ला पर किसी ने हमला नहीं किया था?

इससे पहले 5 जनवरी की शाम करीब 6 बजे हुई इस घटना के बाद से बच्चे के परिजन पड़ोसियों से सारी बातें शेयर करते रहते थे। उन्होंने बताया था कि घटना के बाद बच्चा और उसके अभिभावक बेहद डर गए थे। बच्चे के पिता चप्पल फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका यह अकेला बेटा है। पड़ोसियों ने बताया कि वे लोग तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते हैं। वहां बच्चा अक्सर अकेले ही बॉल से खेलता रहता था। लेकिन घटना के बाद से उसने बॉल को देखा तक नहीं। 5-6 जनवरी को उसने कुछ नहीं खाया और रात को सोया भी नहीं। मां-बाप उसकी हालत देखकर उसके नानी के पास लेकर चले गए।

पड़ोसियों के मुताबिक, बच्चे ने अपनी मां को बताया कि वह गोल्फ बॉल से खेल रहा था कि अचानक बॉल नीचे गिर पड़ी और वह कार के शीशे पर जा लगी। उसकी मां ने यह बात पड़ोसियों को बताई। फिर बच्चे और उसकी मां ने नीचे आकर राखी बिड़ला से माफी मांगी थी। बच्चे और उसकी मां ने ईमानदारी से बिना डरे सचाई बताई।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के तुरंत बाद पुलिस आ गई थी। जिसके बाद बच्चे और परिजनों के बयान दर्ज किया गया। आप के मंत्री की कार पर हमले की खबर फैलने के बाद सीनियर पुलिस अफसर भारी पुलिस बल के साथ वहां आए थे। जांच में साफ होने के बाद भी यह हमला नहीं था पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले की अभी तक जांच जारी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर