राखी बिड़ला विवाद: दो रात सो नहीं पाया बच्चा, परिवार ने घर छोड़ा
दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार का शीशा टूटने के मामले में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी इलाके में रहने वाले जिस 11 साल के बच्चे की गेंद से उनकी कार का शीशा चटका था, वह और उसके माता-पिता अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार का शीशा टूटने के मामले में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी इलाके में रहने वाले जिस 11 साल के बच्चे की गेंद से उनकी कार का शीशा चटका था, वह और उसके माता-पिता अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस जानकारी को पुख्ता करते हुए बताया कि यह सच है और वे बहुत डरे हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि हादसे के बाद से ही बच्चे ने दो दिन तक न ही खाना खाया और न ही सो पाया।
एक हिंदी समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसियों की मानें तो हादसे के बाद से ही सहमे परिवार के सदस्य बच्चे को लेकर शायद उसके नानी के घर चले गए हैं। हालांकि नानी का घर कहां है, यह जानकारी पड़ोसियों के पास नहीं है। पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे के माता-पिता बुधवार सुबह ही कहीं चले गए। पड़ोसियों के अनुसार बच्चे के सामान्य होने के बाद वे लोग वापस लौट सकते हैं लेकिन कब यह पता नहीं।