पाकिस्तान की जेल में 1971 से बंद भारतीय सैनिकों को रिहाई का इंतजार
सैनिकों के परिवारों को पाकिस्तान से समय-समय पर छूट कर आए कैदियों ने बताया है कि धर्मपाल, बीर सिंह और बलविंदर सिंह जीवित हैं। तीनों कोट लखपत जेल में बंद हैं।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 26 May 2016 10:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। हमें कोई सरकारी सुविधा, ग्रांट या मुआवजा नहीं चाहिए, हमें हमारे पिता वापस घर चाहिएं। हम उनकी रिहाई के लिए आवाज उठाने को तैयार हैं। बस भारत सरकार से सहयोग चाहिए। हम पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में भी जाकर अपने पिता की पहचान करने के लिए तैयार हैं। यह कहना है, 1971 की जंग के भारतीय सैनिक युद्धबंदियों धर्मपाल सिंह, बलविंदर सिंह और बीर सिंह के बच्चों का, जो अब खुद उम्रदराज हो चुके हैं।
1971 के भारत-पाक युद्ध में इन तीनों सैनिकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भारत सरकार की ओर से सैनिकों के परिजनों को दी गई थी। आज तक सरकारें इनके परिवारों को यह बताने में असफल रही हैं कि यह तीनों सैनिक जिंदा हैं या नहीं। हालांकि इन सैनिकों के परिवारों को पाकिस्तान से समय-समय पर छूट कर आए कैदियों ने बताया है कि धर्मपाल, बीर सिंह और बलविंदर सिंह जीवित हैं। तीनों कोट लखपत जेल में बंद हैं। उनकी मानसिक हालत भी अच्छी नहीं है। इन तीनों सैनिकों की रिहाई के लिए अब यूनाइटेड एक्स सर्विसमैन फ्रंट इंडिया मैदान में आ गया है। फ्रंट के चेयरमैन कैप्टन सीएस सिद्धू ने इन तीनों सैनिकों की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को पत्र भेजे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि अगर भारत सरकार इनकी रिहाई के लिए एक माह में सार्थक कदम नहीं उठाती है तो फ्रंट अटारी बॉर्डर पर विशाल रैली निकालेगा और अमृतसर-अटारी जीटी रोड जाम करेंगे।कुछ दिन पहले पता चला, पिता पाक जेल में हैं : सिपाही बलविंदर सिंह की बेटी बलजिंदर कौर निवासी गांव चब्बा कलां जिला तरनतारन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पता चला था कि उनके पिता पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। 2012 में पाक जेल से सुरजीत सिंह छूट कर आया था। वह उनके गांव आया और पिता के बारे में जानकारी दी। तभी से वह पिता की रिहाई के लिए आवाज उठा रही हैं।
कोट लखपत जेल में कैद हैं पिता धर्मपाल : चार सिख रेजीमेंट के गुमशुदा धर्मपाल सिंह के बेटे शिंदर पाल निवासी गांव लहरा धूड़कोट बठिंडा ने बताया कि पाक से रिहा होकर आए सतीश कुमार ने बताया था कि धर्मपाल भी कोट लखपत जेल में बंद है। पिता की रिहाई के लिए उन्होंने भारत सरकार को पत्र भी भेजे हैं।पिता बीर सिंह को रिहा करवाए सरकार : 15 पंजाब सिख रेजिमेंट के नायक बीर सिंह की पुत्री राजिंदर कौर और पत्नी सुरजीत कौर निवासी गांव खयाला कलां मानसा ने बताया कि उनको भी पाक जेल से रिहा होकर आए सुरजीत सिंह ने बताया था कि बीर सिंह भी जेल में कैद है। उनकी सेहत बहुत खराब रहती है। सरकार से बार-बार अपील की गई है कि पिता का रिहा करवाया जाए।
71 की जंग का शहीद सिपाही भी पाक में कैद 1971 की भारत-पाक जंग में शहीद करार सिपाही जुगराज सिंह भी पाक जेल में कैद हैं। उनकी बेटी परमजीत कौर और पत्नी गुरमेल कौर ने रक्षा एवं विदेश मंत्रालय से जुगराज को आजाद करवाने की अपील की है।मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर शिवसेना ने उगला जहरअपना हो या उनका देश.. नमो का जन संवाद, जिंदाबाद