Move to Jagran APP

तमिलनाडु: कर्ज ना चुकाने पर किसान की बेरहमी से पिटाई, NHRC ने लिया संज्ञान

तमिलनाडु में बैंक लोन ना चुकाने पर एक किसान की रिकवरी एजेंट और पुलिस ने जबरदस्त पिटाई कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बैंक का एजेंट और पुलिस किसान की पिटाई कर रहे हैं।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2016 06:14 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। तमिलनाडु के तंजावुर में एक किसान के लोन ना चुकाने पर बैंक के लोन रिकवरी एजेंट और पुलिस पर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। किसान की पिटाई की वीडियो भी जारी की गई है जिसमें पुलिसकर्मी और रिकवरी एजेंट किसान की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं आया है।

पढ़ें- SC में केंद्र सरकार का जवाब, विजय माल्या ने छोड़ा देश

इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए कहा कि वो गहराई से जांच करेंगे। और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की संस्तुति भी करेंगे।