किसानों को पांच रुपये में भोजन कराएगी राजे सरकार
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार शहरों और कस्बों की मंडियों में फल-सब्जी व अनाज बेचने आने वाले किसानों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही 'किसान कलेवा' योजना शुरू करेगी। किसानों को भोजन में पांच रोटी, चावल, दाल और एक सब्जी मिलेगी।
By Edited By: Updated: Mon, 13 Jan 2014 10:34 AM (IST)
जयपुर, जासं। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार शहरों और कस्बों की मंडियों में फल-सब्जी व अनाज बेचने आने वाले किसानों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही 'किसान कलेवा' योजना शुरू करेगी। किसानों को भोजन में पांच रोटी, चावल, दाल और एक सब्जी मिलेगी। इस बाबत मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं।
पढ़ें:मंत्रियों संग वसुंधरा भी जनता के बीच जाएंगी इस योजना को कृषि एवं पशुपालन विभाग की 60 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल किया गया है। हालांकि यह खाना ए और बी श्रेणी की मंडियों में ही मिलेगा। इस बीच कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि जयपुर में दूध परीक्षण प्रयोगशाला और चारा उत्पादन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सूबे के 10 प्रमुख शहरों में ऑयल टेस्टिंग मशीन और एक लाख ग्रीन हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही जैतून एवं खजूर की खेती का क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। ------------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर