Move to Jagran APP

किसानों की राह सुगम करेगा सिंगल विंडो सिस्टम

अब किसानों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2016 09:07 AM (IST)
Hero Image

रांची। उद्योगों की तर्ज पर अब किसानों को भी एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। किसान सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उनको न सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाएगी बल्कि उनकी राह में आने वाली सभी बाधाओं का समाधान भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ रविवार को पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर से करेंगे।

प्रखंडस्तर पर स्थापित होने वाले किसान सिंगल विंडो सेंटर में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के पदाधिकारी और पर्यवेक्षक नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे। किसानों को समय-समय पर विशेषज्ञों की सेवा भी मुहैया कराई जाएगी। नौ से पांच बजे तक आठ घंटे इन्हें संचालित किया जाएगा। सेंटर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पशुपालन, मत्स्य, गव्य, उद्यान, भूमि संरक्षण के पदाधिकारी-कर्मचारी भी रोस्टर के अनुसार नौ से पांच बजे तक कार्य संपादन में सहयोग करेंगे। सिंगल विंडो सेंटर का संचालन कृषि एवं बागवानी क्षेत्र के ख्याति प्राप्त संस्थानों द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा।

पंचायतों को आज सक्रिय भागीदारी का मंत्र देंगे नमो

सिंगल विंडो सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं

- मृदा स्वास्थ्य कार्ड : किसानों से मिट्टी का नमूना लेकर उसकी जांच स्वायल टेस्टिंग लैब में कराकर उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
- बीज, खाद व कीटनाशक : लैम्पस-पैक्स में उपलब्ध खाद एवं बीज की पूर्ण विवरणी कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी उपलब्धता कृषकों को सुनिश्चित कराई जाएगी।
- सूक्ष्म सिंचाई : सूक्ष्म सिंचाई के ऑनलाइन आवेदन व उसकी स्वीकृति भी ऑनलाइन यहीं मिल सकेगी।
- कृषि उपकरण : कृषक की मांग के अनुसार कृषि उपकरण की उपलब्धता की जानकारी किसानों को मुहैया कराई जाएगी।

पनामा पेपर लीक मामले के बाद पद पर बने रहने का हक खो चुके हैं नवाज: इमरान

- खेती सलाह : मौसम की भविष्यवाणी और उसके अनुसार फसल के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : किसानों से प्राप्त आवेदनों को बीमा कंपनी को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृति की सूचना भी किसानों को यहीं से मिलेगी।

लाखों लोगों को मिलेगा ग्राम उदय से भारत उदय योजना का लाभ: खट्टर

- सिंचाई सुविधा : भूमि संरक्षण कार्यालय के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा के विस्तार में सहयोग किया जाएगा।
पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन : इन सभी क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और आवेदन लिए जाएंगे। यहीं से इन्हें स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
कृषि उत्पाद दर की सूचना : विभिन्न मंडियों में कृषि उत्पादों-अनाज की प्रतिदिन की दर की सूचना किसानों को यहीं से मिल सकेगी।

राज्य सभा के लिए मनोनीत होने पर हैरान हूं, लेकिन पहली प्राथमिकता रियो: मैरी

ईरान से 86 लाख डॉलर का भारी जल खरीदेगा अमेरिका

हजरत अली दरगाह में घुसने पर तृप्ति की चप्पल जूतों से होगी पिटाई

प्रिंस जार्ज से मिलने को जब कुछ देर के लिए खुद बच्चा बन गए ओबामा

ब्रिटेन के स्कूलों में बंद नहीं होगी पंजाबी, गुजराती, उर्दू और बांग्ला की पढ़ाई

जलवायु परिवर्तन पर अमेरिका और भारत में बढ़ेगा सहयोग

LED के प्रयोग से कार्बन डायऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने में मिली कामयाबी

TTP ने ली सरदार सूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी, इमरान खान ने की निंदा

जो अपने देश के गौरवशाली अतीत को नहीं जानते उनका कोई भविष्य नहीं: फड़नवीस