शोध: इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी डिप्रेशन की वजह
शोधकर्ताओं ने बताया कि इम्यून सिस्टम की अत्यधिक सक्रियता से इनफ्लेमेशन या उत्तेजना का स्तर बढ़ जाता है। इसके कारण निराशा, नाखुशी और थकान का अनुभव होता है।
नई दिल्ली (प्रेट्र)। डिप्रेशन या अवसाद की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे निपटने के कई तरीके भी सामने आ चुके हैं, लेकिन ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने इस दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने खतरनाक बीमारी की नई वजह का पता लगाया है। उनके मुताबिक इम्यून सिस्टम में गड़बडी डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार है।
फिलहाल ब्रेन में सेरोटोनिन (न्यूरोट्रांसमीटर) और मनोदशा को दुरुस्त करने वाले अन्य रासायनिक पदार्थो की मात्रा को बढ़ा कर इससे बचने के उपाय किए जाते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि इम्यून सिस्टम की अत्यधिक सक्रियता से इनफ्लेमेशन या उत्तेजना का स्तर बढ़ जाता है। इसके कारण निराशा, नाखुशी और थकान का अनुभव होता है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि डिप्रेशन से निजात के लिए इलाज का नया तरीका सामने आ सकेगा जिसके तहत इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करना संभव होगा।
यह भी पढ़ें : अनिद्रा का इलाज डिप्रेशन में भी मददगार